Friday, January 16, 2026

काट रहे कुत्ते और भिड़ रहे मालिक: पालतू जानवर बनने लगे हिंसा की वजह, मारपीट तक की आ रही नौबत

बिलासपुर जिले में जहां आवारा कुत्तों के काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वहीं अब पालतू कुत्ते भी आम लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि कई मामलों में पालतू कुत्तों के मालिक खुद भी हिंसक व्यवहार पर उतर आए हैं. कुत्ते को बांधकर रखने की बात कहने पर गाली-गलौज, मारपीट और यहां तक कि जानलेवा हमले तक की नौबत आ गई. पुलिस ने ऐसे मामलों में अपराध भी दर्ज किए हैं. पुलिस का कहना है कि यदि किसी के पालतू जानवर से किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचता है, तो भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 291 के तहत 6 माह तक की जेल या जुर्माना हो सकता है. इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

क्रिकेट खेलते बच्चों पर कुत्ते का हमला, विरोध करने पर गाली-गलौज
सिटी कोतवाली क्षेत्र के कतियापारा दुर्गा चौक क्षेत्र में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. गेंद पड़ोसी के घर के पास चली गई, जिसे लेने गए बच्चों पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. स्लोक देवांगन और आलोक देवांगन के पैरों में गंभीर चोट आई और खून निकल आया. जब परिजनों ने इलाज के लिए इंजेक्शन लगाने की बात कही तो कुत्ते की मालकिन सुनीता गढ़ेवाल ने गाली-गलौज शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में प्रार्थी प्रियंका इंदवा की शिकायत पर कुत्ते की मालकिन पर धारा 291 और 296 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

दो महीने में पिता-पुत्र दोनों को काटा
सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला धुरीपारा क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम करने वाले युवक पिंटू कोशले को मोहल्ले के पालतू कुत्ते ने जांघ पर काट लिया. इससे पहले उसी कुत्ते ने उनके बेटे को भी काटा था. पीड़ित ने बताया कि कुत्ते का मालिक शुभम मिरी उसे हमेशा खुला छोड़ देता है और शिकायत करने पर धमकी देता है. पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

स्कूटी से घर लौट रहे छात्र को दौड़ाकर काटा
मसानगंज क्षेत्र में बीजेएमसी का छात्र तुषार मिश्रा रात में स्कूटी से घर लौट रहा था. पड़ोसी ऋचा तिवारी का पालतू कुत्ता खुला छोड़ा गया था, जिसने उसे जांघ पर काट लिया. इससे पहले उसी कुत्ते ने उसकी बहन को भी काटा था, लेकिन तब समझौते में मामला दब गया। इस बार पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कुत्ता बांधने को कहा तो पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला
सीपत क्षेत्र में कुत्ते को बांधकर रखने की सलाह देना एक ग्रामीण शिव कुमार सूर्यवंशी को भारी पड़ गया. पालतू कुत्ते के काटने की शिकायत लेकर जब ग्रामीण पड़ोसी कमल सूर्यवंशी के पास गया तो कमल व उसके परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों पर अपराध दर्ज किया है.

Latest news

Related news