Friday, January 16, 2026

CG News: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में शामिल होने CM साय 17 नेताओं संग दिल्ली रवाना

BJP New president Election : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 जनवरी को 17 वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली रवाना होंगे. यह दौरा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के मद्देनज़र बेहद अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री साय दिल्ली में होने वाली चुनावी प्रक्रिया में भाग लेंगे और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकों में शामिल होंगे.

दिल्ली जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ के डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव, गृहमंत्री विजय शर्मा, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, लता उसेंडी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय, विजय बघेल, रूपकुमारी चौधरी और राज्यसभा सांसद देवेंद्र राजा प्रताप सिंह सहित कई प्रमुख नेता शामिल हैं. यह टीम पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के लिए दिल्ली पहुंचेगी.

भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 19 और 20 जनवरी को संपन्न होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, 19 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि 20 जनवरी को मतदान के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी. लंबे समय से रिक्त चल रही इस अहम संगठनात्मक जिम्मेदारी के लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इस चुनाव का असर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी पड़ेगा. छत्तीसगढ़ से जा रहा प्रतिनिधिमंडल पार्टी की एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती का संदेश देने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की भूमिका को भी रेखांकित करेगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का यह दौरा भाजपा के भीतर समन्वय और निर्णय प्रक्रिया के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Latest news

Related news