Tuesday, January 13, 2026

JPSC CDPO रिजल्ट का इंतजार खत्म! कट-ऑफ जारी, 14 से 19 जनवरी तक चेक करें अपनी मार्कशीट और आंसरशीट

रांची। JPSC CDPO परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। झारखंड लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति परीक्षा का कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है। इसके साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी 14 जनवरी से 19 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर अपने प्राप्तांक देख सकते हैं।

अंकों की जांच और उत्तरपुस्तिका अवलोकन की सुविधा

आयोग के अनुसार इसी अवधि में अभ्यर्थी उत्तरपुस्तिका अवलोकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे। तय समयसीमा के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया होगा, उन्हें ई-मेल के माध्यम से उत्तरपुस्तिका देखने की तिथि और समय की जानकारी दी जाएगी। JPSC CDPO परीक्षा की पारदर्शिता को देखते हुए यह सुविधा अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

20 और 21 जनवरी को होगा उत्तरपुस्तिका अवलोकन

जेपीएससी ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं का अवलोकन 20 और 21 जनवरी को आयोग कार्यालय में कराया जाएगा। इसके लिए प्रति उत्तरपुस्तिका 20 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पहुंचकर अपनी आंसरशीट देखकर मूल्यांकन प्रक्रिया की जांच कर सकेंगे।

कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स

जारी कट ऑफ के अनुसार अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ 421.50, अनारक्षित महिला 409.00, एससी 385.00, एसटी 382.00 और एसटी महिला 366.00 अंक रहा। वहीं ईडब्ल्यूएस का कट ऑफ 399.50 और ईडब्ल्यूएस महिला का 397.00 तय किया गया है। दिव्यांग श्रेणियों के लिए भी अलग-अलग कट ऑफ घोषित किए गए हैं।

क्यों जरूरी है यह जानकारी

JPSC CDPO कट ऑफ जारी होने से अभ्यर्थियों को चयन की सीमा स्पष्ट रूप से समझ में आती है। साथ ही उत्तरपुस्तिका अवलोकन की सुविधा से चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और भरोसा दोनों मजबूत होते हैं।

Latest news

Related news