Saturday, February 22, 2025

जम्मू-कश्मीर के रियासी में मिला लिथियम का आकूत भंडार,रिचार्जेबल बैटरी बनाने के लिए दुनियाभर में है इसकी मांग

दिल्ली : भारत के जम्मू कश्मीर में लिथियम का आकूत भंडार मिला है. ज्योलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया(GSI) को सर्वे के दौरान रियासी में लिथियम का भंडार होने के बारे में पता चला है. अनुमान है कि ये भंडार करीब 59 लाख टन का हो सकता है.

GSI REPORT

आपको बता दें  कि वाइट गोल्ड के नाम से जाने जाने वाला ये धातु पूरी दुनिया में केवल कुछ ही देशों मे पाया जाता है . इस धातु का इस्तेमाल मोबाइल बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहन, रिचार्जेबल बैटरी समेत कई महत्वपूर्ण समान बनाने में होता है. दुनिया भर में इस धातु की मांग है औऱ हर साल लाखों टन लिथियम का प्रयोग रिचार्जेबल चीजें बनाने मे होता है. ये एक नॉन फेरस मेटल है .

पूरी दुनिया में ये लिथियम धातु केवल अमेरिका, पुर्तगाल, चीली ब्राजील अर्जेंटिना,जिम्बाबे, अस्ट्रेलिया और चीन में पाया जाता है. आधिकांश देश इन्ही देशों से आयात करते हैं.

LITHUM MINE US

भारत अब तक इस धातु के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा है. भारत में आयात होने वाले लिथियम का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा चीन से आता है. 2020 से भारत लिथियम का आयात करने में पूरी दुनिया में चौथे नंबर पर है.

हाल ही में ज्योलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने गोल्ड , लिथियम समेत 51 खनिजों के ब्लाकों के बारे में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकारों के सौंपी है.  GSI की रिपोर्ट के मुताबिक 51 ब्लाकों में 5 ब्लाक में सोने का भंडार है. ये 51 मेटल अलग अलग राज्यो में मिले हैं. जिन राज्यो में GSI ने सर्वे किया है उनमें जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश , कर्नाटक, राजस्थन तमिलनाडु, ओडिशा और तेलंगाना शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news