Kolkata ED Raid : कोलकाता के सॉल्टलेक में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC के दफ्तर और फर्म के निदेशक प्रतीक जैन के घर पर हुई छापेमारी का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. I-PAC ने प्रवर्तन निदेशालय की इस रेड के खिलाफ कोलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगाई है और इस रेड को तुरंत रोकने की मांग की है.
Kolkata ED Raid के खिलाफ टीएमसी करेगी विरोध प्रदर्शन, सीएम ममता करेंगी लीड
I PAC पर हुई ईडी की छापेमारी ने पश्चिम बंगाल में सियासी तापमान को बढ़ा दिया है.सीएम ममता बैनर्जी ने इस जांच को राजनीतिक साजिश करार देते हुए ऐलान किया है कि शुक्रवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस एक प्रोटेस्ट मार्च करेगी , जिसका नेतृत्व वो खुद करेंगी.
ममता बैनर्जी का कहना है कि प्रवर्तन निदेशायल के अधिकारी गृहमंत्रालय के इशारे पर उनकी पार्टी के डेटा और दस्तावेज चोरी करने की नीयत से आये थे. इस लिए उन्हें अपने दस्तावेज वहां से हटाने पड़े.
TMC chairperson & West Bengal CM Mamata Banerjee to lead a protest in Kolkata tomorrow, following ED raids at the IPAC office today. pic.twitter.com/rD8c9vs2Ji
— ANI (@ANI) January 8, 2026
भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहती है सीएम ममता बैनर्जी – भाजपा
ममता बैनर्जी के इस बयान को सिरे से नकारते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शौमिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि “संवैधानिक प्रमुख सबूत और फाइलें छीनकर सीएम भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहती हैं. मीडिया से बात करते हुए हुए शौमिक भट्टाचार्या ने कहा कि “आखिर ममता बैनर्जी किसे बचाना चाहती हैं? उन्होंने ऐसा कोयला घोटाले और हवाला मामलों में शामिल लोगों को बचाने के लिए किया. शौमिक भट्टाचार्या ने कहा कि आज का दिन पश्चिम बंगाल के लिए एक काला दिन है. पश्चिम बंगाल के लोग 2026 के चुनावों में TMC को हटा कर रहैंगे.
ये भी पढ़े :- I-PAC raid: ED ने ममता बनर्जी के छापे के दौरान आने से पैदा हुई…
शुभेंदु अधिकारी ने की ममता पर कार्रवाई की मांग
वहीं भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कंसल्टेंसी फर्म I PAC) के दफ्तर से ममता बैनर्जी के द्वारा फाइल उठाने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि ईडी की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में सीएम ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाये.

