Sunday, January 25, 2026

ज्ञानवापी और मथुरा की शाही ईदगाह की तरह चलेगा लखनऊ की टीले वाली मस्जिद का मामला

देश में बढ़ते विकास और रोज़गार जैसे जरुरी मुद्दों में एक और नया मुद्दा या यु कहें की नया विवाद जुड़ गया है . वो विवाद है हिन्दू मुस्लिम की धार्मिक भवनों से जुड़ा मंदिर मस्जिद से जुड़ा . अब बाबरी मस्जिद, राम मंदिर ,ज्ञानवापी मथुरा की शाही ईदगाह की तर्ज पर एक और नया विवाद सामने आया है .

क्या है मामला

इन तमाम विवादों की तरह अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की टीले वाली मस्जिद का मामला भी कोर्ट तक जा पहुँचा है . राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक मस्जिद टीले वाली मस्जिद मामले में नया मोड़ सामने आया है. जिसमें लखनऊ के एडीजे कोर्ट नंबर 1 ने आज टीले वाली मस्जिद मामले में सुनवाई करते हुए मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है .

याचिका हुई खारिज

दरअसल मस्जिद को लेकर हिंदू महासभा ने सवाल खड़े किए थे और हिंदू पक्ष का दावा है कि ये मस्जिद नहीं बल्कि लक्ष्मण टीला है. जिसको लेकर हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका दाखिल करी थी. हिंदू पक्ष की याचिका के विरोध में मुस्लिम पक्ष ने भी याचिका दाखिल करी थी. याचिका और न्यायालय से मांग की गई थी कि ये केस प्लेसेज ऑफ़ वरशिप एक्ट 1991 के तहत सुनने योग्य नहीं है. इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है . यानी अब ज्ञानवापी और मथुरा की शाही ईदगाह की तरह लखनऊ की टीले वाली मस्जिद का मामला भी कोर्ट में चलेगा.

Latest news

Related news