दिल्ली : बुधवार शाम को सेंट्रल दिल्ली के झंडेवालान में हुई बच्ची की किडनेपिंग मामले में दिल्ली पुलिस के सामने जांच में कुछ नए तथ्य आए हैं. पुलिस बच्ची अपहर्ता की तलाश मे ही थी कि पुलिस के सामने कुछ ऐसे तथ्य आये हैं जिससे पता चला है कि बच्ची के गायब होने के पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी मां ही है. बच्ची की मां ने बच्ची को खुद मंदिर के बाहर छोड़कर किडनेपिंग की स्क्रिप्ट तैयार की थी. शिकायतकर्ता महिला ने ही अपनी तीसरी बेटी होने पर बेटी को मंदिर के बाहर छोड़ने की योजना बनाई थी. बच्ची को किसी ने किडनैप नहीं किया था. महिला ने बच्ची को मोरिस नगर में मंदिर के बाहर छोड़ा और फिर झंडेवालान से की पुलिस को कॉल किया.
बच्ची की मां ने पुलिस को बताई अपहरण की कहानी
दरअसल एक महिला ने पुलिस को कॉल किया और बताया की झंडेवालान माता मंदिर के बाहर से बाइकर्स ने मां की गोद से बच्ची झपट ली और फरार हो गए.कॉल मिलते ही पुलिस की टीम फौरन हरकत में आ गई, मां का बयान दर्ज किया आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की तभी पुलिस को एक दूसरी जानकारी मिली. ये जानकारी चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन से मिली थी. पुलिस को बताया गया की एक बेहद छोटी बच्ची जो कपड़े में लिपटी थी वो मंदिर की सीढ़ी पर पड़ी थी. जिसे लावारिस देखकर कुछ बच्चों ने चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन पर शाम चार बजकर पच्चीस मिनट पर कॉल की थी.
सीसीटीवी और चाइल्ड लाइन की मदद से मिली जानकारी
चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन की टीम भी मंदिर पहुंच गई थी और बच्ची को बरामद कर लिया. गनीमत यह रही की बच्ची पर उन लड़कों की पहली नजर पड़ गई जिन्होंने उसका ध्यान रखा और चाइल्डलाइन को कॉल कर दिया. पुलिस की टीम ने फौरन बच्ची की डिटेल ली और जब पुलिस को शक हुआ कि यह वही बच्ची हो सकती है जिसकी किडनैपिंग की कॉल की गई थी तो पुलिस ने फिर मां से पूछताछ की.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मौजूद लोगों की भी बयान दर्ज किए और इसके बाद पुलिस को जांच में पता लगा कि मां ने ही अपनी बच्ची को मंदिर की सीढ़ी पर छोड़ दिया था और तकरीबन पौने घंटे बाद पुलिस को बाइकर्स द्वारा बच्ची छीन लिए जाने की झूठी कॉल की थी.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर एक मां ने ऐसा क्यों किया। जांच में यह बात सामने आई है कि महिला की एक बेटी 11 साल की है और एक 5 साल की, महिला का एक बेटा भी था लेकिन वह बच नहीं सका और फिर यह बेटी पैदा हुई तो हो सकता है परेशान होकर या तनाव में महिला ने इस तरीके की कदम उठाया हो।फिलहाल पुलिस मामले की कांच कर रही है.