Aloka The Peace Dog : एक तरफ जहां देश में आवारा कुत्तों को लेकर डॉग लवर्स और डॉग विक्टिम के बीच जंग छिड़ी हुई है, वहीं दूसरी तरफ भारत का एक आवारा कुत्ता यानी स्ट्रीट डॉग अमेरिका में हीरो बना हुआ है. ये कुत्ता दुनिया भर के कैमरों की लाइम लाइट में है क्योंकि ये कुत्ता बौद्ध भिक्षुओं के एक ग्रुप के साथ अब तक 2 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुका है और लगातार चल रहा है. बौद्ध भिक्षुओं का दल अमेरिका में 37 किलोमीटर का शांति यात्रा पर है.
Meet Aloka, the Peace Dog 🕊️
Born in Kolkata, India, with a heart-shaped mark on his forehead, Aloka is no ordinary dog. He began his journey with Buddhist monks and now walks alongside them on a 120-day peace mission across the U.S.
Aloka’s story isn’t just about miles traveled… pic.twitter.com/shfCbMmkTU— Sandhya rajput (@modernselfgth) January 2, 2026
Aloka The Peace Dog दुनिया को दे रहा है शांति का संदेश
इस खास कुत्ते को नाम दिया गया है- अलोका द पीस डॉग.. ये खुद एक रेस्क्यू किया हुआ कुत्ता है, जो दुनिया में शांति को बढ़ावा देने के लिए टेक्सस के फोर्ट वर्थ से वाशिंगटन, डीसी तक बौद्ध भिक्षुओं के ग्रुप के साथ चल रहा है.
भारत का ये कुत्ता अलोका द पीस डॉग इन बौद्ध भिक्षुकओं के वॉक ऑफ पीस का अनऑफिशियल मैस्कॉट (शुभंकर) बन गया है. भूरे और सफेद रंग के इस कुत्ते के माथे पर दिल के आकार का निशान है. जो लोगों को प्यार और सद्भावना का संदेश दे रहा है. आलोका द पीस डॉग इन बौद्ध भिक्षुओं के साथ अमेरिका के एक बड़े हिस्से में यात्रा कर रहा है औऱ लोग इसे रुक रुक कर देख रहे हैं.
Walk for Peace
Aloka – the peace dog
Joined the monks in India on a 112 day walk.He found the monks as a stray and walked the entire distance, even after being hit by a car. pic.twitter.com/TVPyp5iyf2
— IndigoSpirit~98 ✨🦋✨ (@IndigoSpirit98) December 21, 2025
भारत में बौद्ध भिक्षुओं संग 100 दिन तक की यात्रा
अलोका की कहानी भी काफी दिलचस्प है…सड़क से सन्यास का सफर उसने अपनी मर्जी से चुना. कभी वो भी भारत की सड़कों पर रहने वाला एक आवारा कुत्ता था, लेकिन एक दिन उन्हें इन बौद्ध भिक्षुओं का साथ मिला और ये लोग इसे ऐसे पंसद आ गये कि चुपचाप उनके साथ चलने लगा, फिर कभी उनका साथ नहीं छोड़ा.
वॉक फॉर पीस के फेसबुक पेज के अनुसार, अमेरिका जान से पहले अलोका ने इन बौद्ध भिक्षुओं के साथ भारत में लगभग 100 दिन की यात्रा की, फिर इसी दल के साथ अब पीस मार्च के लिए अमेरिका पहुंच गया.
अमेरिका में लोगों के बीच आलोका इतना फेसस हो गया है कि यात्रा के दौरान खुद अमेरिकी पशु चिकित्सक नियमित रूप से उसका चेक-अप करते हैं .. और जरुरत के हिसाब से ट्रीट करते हैं. इस पीस वॉक में आलोका को अपने फैंस से जबरदस्त ट्रीट मिल रही हैं.
फेसबुक पर वॉक फॉर पीस के किए एक पोस्ट में उसके बारे में लिखा है, “बहुत से लोग अक्सर अलोका की नस्ल के बारे में पूछते हैं! हालाँकि हमें ठीक से नहीं पता, लेकिन हमारा अनुमान है कि वह लगभग 4 साल का है और शायद एक इंडियन परिया कुत्ता है.”
फेस बुक में लिखा गया है कि “उनकी यात्रा सच में बहुत खास है – वह कभी भारत में घूमने वाला एक आवारा कुत्ता था, जिसने पूजनीय भिक्षुओं का पीछा करना शुरू कर दिया. वह 100 दिनों से ज़्यादा समय तक पूरे भारत में उनके साथ चला, बिल्कुल उसी तरह जैसे आज हम शांति के लिए यह यात्रा कर रहे हैं!”
इंस्टाग्राम पर आलोका के डेढ़ लाख फोलोअर
आपको जानकर हैरत होगी कि अलोका का अब अपना इंस्टाग्राम पेज भी है, जिसके 1.5 लाख फॉलोअर्स हैं. पेज पर एक पोस्ट में लिखा है, “हमारा प्यारा अलोका भारत में अपनी पहली शांति यात्रा के दिनों से ही भिक्षुओं के साथ चल रहा है. वह हमेशा साथ रहता है, इस रास्ते का सच्चा शिष्य है, और इस बात की जीती-जागती मिसाल है कि सभी जीव शांति की ओर बढ़ते हैं.”

बौद्ध भिक्षुओं का ये दल इस समय साउथ कैरोलिना के मैककॉर्मिक में हैं और आलोक इनके साथ ही चल रहा है. अमेरिका में इनकी यात्रा के 73 दिन पूरे हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस पूरे पीस वॉक को डॉक्यूमेंट किया जा रहा है.
भारत का अलोका एक तरफ जहां विश्व शांति के लिए मशहूर हो रहा है, वहीं भारत में इसके जैसे आवारा पशुओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक केस चल रहा है, जिसमें इन जैसे आवारा कुत्तों के हिंसक कारनामों के चलते इन्हें सड़क से हटाने की मांग की जा रही है..इन्हें खूंखार और जानलेवा बताया जा रहा है. डॉग लवर और आम लोगों में इस मुद्दे को लेकर घमासान है कि जानवरों को भी जीने का अधिकार है. उन्हें भी आज़ाद जिंदगी जीने का हक़ है.

