Tuesday, July 8, 2025

DG मैडम रोज गाली दे रही हैं,मन बहुत द्रवित है, IPS विकास वैभव का छलका दर्द..

- Advertisement -

पटना :(अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ)  बिहार में इन दिनों बेलगाम अफसरशाही की खबरें लगातार आ रही हैं. हाल ही में IAS अधिकारी केके पाठक के गाली गलौच का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हंगामा बढ़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार को मामले के जांच तक के आदेश देने पड़े.

वहीं अब ताजा मामला सामने आया है होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोटकर का.वरिष्ठ IPS अधिकारी शोभा अहोटकर पर बिहार के ही कड़क आईपीएस अधिकारी होमगार्ड के IG विकास वैभव ने आरोप लगाया है कि वरिष्ठ अफसर शोभा अहोटकर उनके साथ गाली गलौच कर रही हैं. IPS विकास वैभव ने आरोप लगाया है कि डीजी होमगार्ड ने उन्हें गालियां दी है. उन्होंने बजाप्ता ट्वीट कर दर्द बयां किया है.

”आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से सभी नौ दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं. प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं.परंतु यात्री मन आज वास्तव में वास्तव में द्रवित है.’हलांकि IG होमगार्ड विकास वैभव ने ट्वीट को तुरंत डीलीट कर दिया लेकिन अब उसी ट्वीट का स्क्रीन शाट वायरल है.

VIKAS VAIBHAB TWEET

दरअसल जिस तरह से ये घटनाएं सामने  रही हैं उससे साफ है कि बिहार पुलिस में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सवाल है कि ऐसी क्या बात है कि अचानक इन दिनों अधिकारियों का पारा चढ़ा हुआ है और वरिष्ठ अधिकारी अपने से जुनियर अधिकारियों पर भड़ास निकाल रहे हैं.IG विकास वैभव के मुताबिक उनके पास फोन कॉल की रिकार्डिंग भी है जिसमें मैडम कॉल करके गालियां दे रही हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news