तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में महाविनाशकारी भूकंप ने सब कुछ तबाह करके रख दिया है. भयानक तबाही के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आदमी नवजात को अपने हाथों में लिए भागता दिखाई दे रहा है. जिसे जमींदोज इमारत के नीचे से रेस्कयू कर बचाया गया. हालांकि उस इमारत में बच्चे की दबी मां ने उसे जन्म देने के बाद दम तोड़.
वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है . जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम मलबे से लोगों को निकालने का काम कर रही थी. तभी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. मलबे से नवजात बच्चे को निकाला गया और सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. इस बात का पता नहीं चल सका है कि उसके परिवार से कोई बचा है या नहीं. वैसे ये एकलौता मामला नहीं है. ऐसे ही चमत्कारी मामले टर्की और इजराइल की धरती से इस वक्त हर वक्त सामने आ रहे हैं.