PM Modi WB Visit :प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिन के पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर हैं. पश्चिम बंगाल में जहां पीएम को नादिया जिले के राणाघाट में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करना था,वहीं दोपहर के बाद 3 बजे गोपीनाथ बारदोलोई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण एवं उद्घाटन करना था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर हैलीपैड पर उतर ही नहीं पाया.
PM Modi WB Visit : घने कोहरे ने हेलीकॉप्टर की नहीं हो सकी लैंडिंग
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक घने कोहरे के कारण नादिया जिले के ताहेरपुर हैलिपैड पर पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर उतरना था लेकिन कम विजविलिटी के कारण उतर नहीं पाया और वहीं से उनके हेलिकॉप्टर को वापस लौटना पड़ा. अधिकारियों के मुताबिक पीएम का हेलिकॉप्टर थोड़ी देर हेलिपैड के उपर मंडराता रहा लेकिन कई बार लैंडिंग की कोशिश के बाद भी सफलता नहीं मिल पाई, जिसके बाद उन्हें वापस ही कोलकाता लौटना पड़ा.
पीएम ने वर्चुअली सभा को किया संबोधित
भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के मुताबिक पीएम को पश्चिम बंगाल में चल रहे SIR की प्रक्रिया के कारण तनाव के बीच एक संकल्प सभा को संबोधित करना था, लेकिन हेलिकॉप्टर लैंडिंग ना होने के कारण पीएम वहां खुद तो नहीं पहुंच पाये लेकिन अब वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित कर रहे हैं.
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi), addressing a public rally in Nadia district virtually, says, “People need to be vigilant about the TMC’s conspiracies. They are using all their power to protect infiltrators. I saw on social media that some people put up ‘Go… pic.twitter.com/izczdNv7Zw
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2025
लोगों को संबधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को TMC की साज़िशों से सावधान रहने की ज़रूरत है. पीएम ने कहा कि वे (ममता बैनर्जी की सरकार) घुसपैठियों को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि कुछ लोगों ने ‘मोदी वापस जाओ’ के बोर्ड लगाए हैं. अगर पश्चिम बंगाल की हर गली और खंभे पर ‘घुसपैठिए वापस जाओ’ लिखा होता तो बेहतर होता.”

