Lalit Modi-Vijay Malya : भारत के दो भगोड़े अपराधी ललित मोदी और विजय माल्या को अभी भी भारत सरकार कहीं-ना-कही ढ़ूंढ़ रही है. जब भारत सरकार को इन दोनों भगोड़ों के बारे में कोई जानकारी नहीं तो अब ललित मोदी ने खुद दुनिया को अपने बारे में जानकारी दी है. भगोड़े ललित मोदी ने लंदन में अपने घर पर खास दोस्त विजय माल्या के लिए एक आलीशान पार्टी रखी, और इस पार्टी में दोनों झूम कर नाचते गाते दिखे… पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.
लंदन के बेलग्रेविया इलाके की हवेली में बहती हुई शराब में झूमते भारत के भगोड़ों की अय्याशी पर देखकर आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।
विजय माल्या नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश छोड़कर भागा था। उसने दावा किया है वो मोदी के वित्त मंत्री अरुण जेटली को बताकर देश से भागा था।… pic.twitter.com/lk0JMLjHD7
— Article19 India (@Article19_India) June 30, 2025
दरअसल ललित मोदी ने ये पार्टी लंदन में अपने घर पर विजय माल्या के बर्थडे के पहले रखी, जिसे प्री बर्थडे पार्टी का नाम दिया गया. ये पार्टी ललिल मोदी के बेलग्रेव स्क्वायर में स्थित आलीशान घर पर हुई, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुए. तस्वीर में बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ, अभिनेता इदरीस एल्बा और फेशन डिजाइनर मनोविराज खोसला जैसे सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं.अब इस पार्टी की तस्वीरें भारत में वायरल हो रही है.
Wishing you my friend #vijaymallya a very #happybirthday – life sure has its ups and downs we have both seen it. This too shall pass. May the year ahead be your year. And you are surrounded by love and laughter. Big big hug 🤗🥰🙏🏽@TheVijayMallya pic.twitter.com/ca5FyMFnqr
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) December 18, 2024
मशहूर फोटोग्राफर जिम राइडेल ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया और विजय माल्या के लिए “एक शानदार प्री-70वें जन्मदिन की पार्टी” आयोजित करने के लिए धन्यवाद भी दिया.
Thank you to @LalitKModi for hosting a fabulous pre 70th Birthday party in honor of @TheVijayMallya last night at his beautiful London Home pic.twitter.com/Qb5G3Xa0YB
— Jim Rydell (@jim_rydell) December 17, 2025
पार्टी में ललित मोदी अपने दोस्तों के साथ नाचते और गाते दिखाई दे रहे हैं. मोदी ने कहा कि ये उनके दोस्त के बर्थडे का जश्न है. ये और बात है कि भारत मे जैसे ही लोगों ने इस वीडियो देखा और ट्रोलिंग शुरु हो गई.
भारत में लोग मोदी और माल्या को निशाना बनाते हुए कह रहे है कि ये लोग जो सालों से भारतीय अधिकारियों से बचते हुए घूम रहे हैं, वो खुलेआम इतना आनंद कैसे मना सकते हैं?
इन तस्वीरों के लिए कुछ लोग ने मजाकिया अंदाज मे ही सही लेकिन केंद्र सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं.
विजय माल्या क्यों हैं घोषित किये गये हैं भगोड़ा ?
भारत के बड़े कारोबारियों में शुमार विजय माल्या एक बड़े एयरलाइन किंगफिशर के मालिक और शराब कंपनी के मालिक के तौर पर जाने जाते थे. वो हमेशा से रंगीन पार्टियों के लिए मशहूर थे. एक समय आया जब उनकी किंगफीशर एयरलाइन बंद हो गई है और उन्हें कई बैंकों से कर्जा लेना पड़ा. मल्या के उपर 9 हजार करोड़ का बैंक लोन है. माल्या बैंकों ने कई बैंकों से लिये लेकिन उन्हें लौटाया नहीं.और 2016 में ब्रिटेन भाग गया. जब उसके उपर भारत में केसे शुरु हुए तब भी वो वापस भारत वापस नहीं आया. भारत सरकार ने आर्थिक अपराधी (Fugitive Economic Offender) घोषित करते हुए भोगड़ा घोषित कर दिया. CBI और ED ने माल्या पर धोखाधड़ी,आपराधिक साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए हैं.
ललित मोदी पर क्या है आरोप ?
ललित मोदी पर 2009 में IPL से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं, मनी लॉन्ड्रिंग और FEMA के उल्लंघन के आरोप हैं. वे IPL के संस्थापक और पूर्व कमिश्नर रहे हैं लेकिन 2010 में आरोप लगने के बाद भारत छोड़कर लंदन चले गए और तब से वहीं रह रहे हैं. ललित मोदी पर IPL कमीश्नर रहते हुए 2009 में ब्रॉडकास्ट राइट्स के सौदे में 125 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप लगे थे. आरोप लगे कि उन्होने World Sports Group (WSG) को ब्राडकास्ट राइट्स दिये लेकिन वो भी बिन किसी आधिकारिक समझौता के. इसके बदले में उन्होने WSG ग्रुप से 125 करोड़ रुपये की किकबैक ली.
इसके अलावा ललित मोदी पर IPL में आने वाली नई टीमों की बोली में अनियमितता बरतने ,रिश्तेदारों या दोस्तों को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ BCCI को करीब 753 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है.
हैरानी की बात है कि केंद्र की मोदी सरकार पहली बार 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही लगातार इन दोनों भगोड़ों को अपने देश वापस लाने की कोशिश कर रही है लेकिन सरकार को इन्हें अपने देश लाने और इनपर कानूनी कार्रवाई करने मे सफलता नहीं मिली है.

