Monday, January 26, 2026

बिहार के गालीबाज IAS अधिकारी केके पाठक का एक और वीडियो वायरल

पटना: बिहार के गालीबाज IAS अफसर के. के. पाठक का एक और विडियो सामने आया है जिसमें वो भरी मीटिंग में अपशब्दों का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में केके पाठक के कई बैठकों की रिकार्डिंग है , जिसमें वो गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि बैठक में कई महिला अधिकारी भी मौजूद हैं इसके बावजूद उनको इस बात की कोई परवाह नहीं है और वो लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं . केके पाठक के बदजुबानी का आलम है कि भरी मीटिंग में अधिकारियों से कह रह हैं कि “माँ-बहन एक करने के बाद अक्ल आती है…”

गौरतलब है कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केके पाठक के वायरल वीडियो को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भी जांच के आदेश दे दिये है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने बाकायदा आईएएस केके पाठक के खिलाफ सचिवालय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.

Latest news

Related news