Rahul Gandhi : लोकसभा में विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों भारी मानसिक दवाब में हैं. इसलिए घबराये हुए हैं, और गलत भाषा का प्रयोग भी कर रहे हैं.
बुधवार को संसद में SIR पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच गर्मागर्म बहस हुई थी. राहुल गांधी ने जहां गृहमंत्री शाह को अपने सवालों के जवाब देने की चुनौती दी, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने सदन के माध्यम से नेता विपक्ष को बताया कि सदन में कैसे और कब बोलना है ये वो खुद तय करेंगे, नेता विपक्ष के कहने पर अपना भाषण नहीं देंगें. वहीं आज राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
Rahul Gandhi की अमित शाह पर तल्ख टिप्पणी
बुधवार को दोनों नेताओं के बीच तल्ख बयानबाजियां हुई. वहीं गुरुवार को जब संसद में राहुल गांधी आये और पत्रकारों ने अमित शाह के जवाब पर उसने सवाल किया तो राहुल गाँधी ने एक बार फिर से बड़ी टिप्पणी कर दी. उन्होने केंद्रीय गृहमंत्री शाह के कल से जवाब और भाषा शैली पर कहा कि ‘अमित शाहजी मेंटली बहुत दवाब में हैं. गलत लैंग्वेज यूज किया. वो मेंटली दवाब में हैं और इसे पूरे देश ने कल देखा. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जो सवाल किये उसका अमित शाहजी ने कोई जवाब नहीं दिया, कोई प्रूफ नहीं दिया.
#WATCH | Delhi | On Union Home Minister Amit Shah’s speech in the Parliament yesterday, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “Amit Shah ji was very nervous yesterday. He used the wrong language, his hands were trembling… He is under tremendous mental pressure.… pic.twitter.com/O7rXBMAzBu
— ANI (@ANI) December 11, 2025
राहुल गांधी लगातार लगा रहे है वोट चोरी का आरोप
दरअसल राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद से ही और अब हरियाणा , बिहार के चुनाव के बाद से लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी ने वोट चारी के अपने आरोपों के सबूत के तौर पर तीन- तीन प्रेस काफ्रेंस किये, जिसमें साबित किया कि लाखों लोगों के वोट बदले गये हैं या नये मतदाता जोड़े गये है. संसद में बुघवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्रीय गृहमंत्री से इन सवालों के जवाब मांगे, जिसके बाद संसद में अमित शाह भड़क गये और उन्होंने तीखे जवाब दिये. जिसके बाद विपक्ष वाकऑउट कर गया. राहुल गांधी का आरोप है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनके द्वारा उठाये गये एक भी सवाल के सही और सबूतों के साथ जवाब नहीं दिये. इस लिए आज भी राहुल गांधी ने संसद में वही आरोप लगाये जो पहले से लगाते रहे हैं.
पूरे विपक्ष के निशाने पर हैं गृहमंत्री अमित शाह
दरअसल सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे नेता भी अमित शाह के भाषण को लेकर उनपर निशाना साध रहे है. कांग्रेस के नेताओं ने तो साफ कहा कि अमित शाह ने अपने भाषण में कई झूठ बोले. इसमें से सबसे बड़ा झूठ ये है कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कभी कोई शिकायत ही नहीं की. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा की न सिर्फ कांग्रेस ने शिकायत की बल्कि उसने चुनाव आयोग के बाहर खड़े होकर उन शिकायतों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.
After Opposition walkout from the Parliament
Congress MP Gaurav Gogoi –
“For two days, a very important discussion was happening, where both the ruling parties, and the opposition parties were putting their points.
We thought that after listening to Opposition leaders, the Home… pic.twitter.com/qBPOjnDCHZ— Harmeet Kaur K (@iamharmeetK) December 11, 2025

