Wednesday, January 21, 2026

रतलाम में छात्र का खौफनाक कदम, परिजनों को बुलाने पर तीसरी मंजिल से कूद गया

रतलाम।   मध्य प्रदेश के रतलाम में आठवीं कक्षा के छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. स्टूडेंट क्लासरूम में मोबाइल चला रहा था. जब छात्र को रोका गया और स्कूल मैनेजमेंट ने परिजनों को बुलाया तो तीसरी मंजिल से कूद गया. छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले रतलाम के बोधि इंटरनेशनल स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र स्कूल में मोबाइल लेकर आया था. उससे कहा गया कि स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं है. इसे लेकर स्कूल प्रिंसिपल द्वारा छात्र को डांटकर समझाया गया और परिजनों को बुलाकर जानकारी दी गई. तभी नाराज छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल की तरफ सीढ़ियों पर दौड़ लगा दी. तीसरी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी. स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना घटना कैद हो गई. छात्र के इस कदम से स्कूल और रतलाम प्रशासन में हड़कंप मच गया।

छात्र के दोनों पैर में फ्रैक्चर

घटनास्थल पर पहुंचकर रतलाम शहर एसडीएम आर्ची हरित ने जायजा लिया और मामले की जानकारी ली. वहीं, रतलाम एसडीएम ने बताया कि आठवीं कक्षा का छात्र 2 दिन पहले मोबाइल लेकर आया था जबकि स्कूल में मोबाइल लाना नियम के खिलाफ है. इसी बात को लेकर स्कूल प्रिंसिपल द्वारा छात्र को ऑफिस में बुलाकर समझाया गया और डांट लगाई. इसके साथ ही परिजनों को बुलाकर मामले की जानकारी दी गई. जिससे नाराज छात्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. छात्र को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे में छात्र के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए. सिर और चेहरे पर भी चोट लगी है. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. छात्र के पिता सरकारी डॉक्टर और मां पटवारी हैं।

Latest news

Related news