Friday, November 28, 2025

शानदार काम को सलाम! गृह मंत्री ने किया उत्कृष्ट पुलिस स्टेशनों को सम्मानित, जानें कौन सा थाना किस नंबर पर?

- Advertisement -

DGP-IGP Conference: रायपुर में 3 दिवसीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस(DGP-IGP Conference) की आज से शुरुआत हो चुकी है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में 2 सत्रों के बाद प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. वहीं कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन को सम्मानित किया.

दिल्ली के गाजीपुर थाने को मिला पहला स्थान

डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम के दौरान 3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया गया है. इनमें दिल्ली के गाजीपुर को पहला स्थान, जबकि अंडमान के पहरगांव थाने को दूसरा और कर्नाटक के कवितला रायचूर थाने को तीसरा स्थान मिला है. ये कॉम्पटीशन अलग-अलग टाइप के थानों के बीच था. पहले 70 थानों में से टॉप टेन थानों को निकाला गया और फिर इनमें 3 थानों को पुरस्कार दिया गया.

वहीं पहला स्थान पाने पर दिल्ली के गाजीपुर थाना प्रभारी ने खुशी का इजहार किया. गाजीपुर थाना अध्यक्ष उपाध्याय बाला शंकरन ने विस्तार न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि ये सम्मान पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. मीडिया ने भी काफी सहयोग किया. सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं.

3 दिनों में कुल 8 सत्र होंगे

रायपुर में आज से डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस(DGP-IGP Conference) की शुरुआत हो चुकी है. इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हो रहे हैं. ये कॉन्फ्रेंस 3 दिनों तक चलेगी. जिसमें कुल 8 सत्र होंगे. इसमें आज यानी 28 नवंबर को 2, 29 नवंबर को 4 और 30 नवंबर को 2 निर्धारित किए गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बैठक के 8 सत्रों में और PM मोदी 6 सत्रों में शामिल होंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news