Friday, November 28, 2025

आज से शुरू हो रही है देश की सबसे बड़ी सुरक्षा बैठक, ‘सुरक्षित भारत’ के लिए अमित शाह करेंगे उद्घाटन, जानें क्या होगा खास?

- Advertisement -

DGP-IGP Conference: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में होने वाली DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गुरुवार रात रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया. ये सम्मेलन आज से शुरू होगा. जिसमें PM नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे. देशभर से करीब 600 अधिकारी और VIP इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कल PM मोदी होंगे शामिल

DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर जानकारी दी गई है. पीएम मोदी 29 और 30 नवंबर को रायपुर में DGP/IG की 60वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.

NSA समेत कई उच्च अधिकारी होंगे शामिल

नवा रायपुर में हो रही DGP-IG कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा NSA अजीत डोभाल, राज्य मंत्री (गृह मामले) बंदी संजय कुमार भी शामिल होंगे. इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के डीजीपी, डीआईजी और एसपी रैंक के कुछ चुने हुए पुलिस अधिकारी और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे.

‘सुरक्षित भारत’ निर्माण का तैयार होगा रोडमैप

कॉन्फ्रेंस में पुलिसिंग की मुख्य चुनौतियों से निपटने में हुए प्रोग्रेस का रिव्यू किया जाएगा. जिन मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म, काउंटर टेररिज्म, डिजास्टर मैनेजमेंट, महिलाओं की सुरक्षा, और पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और AI शामिल है.

कई डॉक्टर्स की टीम संभालेगी कमान

DGP-IG कांफ्रेंस को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं नवा रायपुर में दर्जनभर से ज्यादा डॉक्टर कमान संभालेंगे. डाक्टरों के साथ एडवांस लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम से लैस एंबुलेंस मौजूद रहेगी. 100 लोगों की टीम रोटेशन के आधार पर लगाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने शासकीय के साथ प्राइवेट सेक्टर के चिकित्सकों की मदद ले रही. PM और केंद्रीय HM के आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news