Thursday, November 27, 2025

दिसंबर 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट: जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

- Advertisement -

Bank Holiday in December: आरबीआई ने दिसंबर में रहने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई के कलैंडर के अनुसार दिसंबर में कुल 19 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 19 दिनों में 4 रविवार और 2 शनिवार को मिलने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में भी रिजनल पर्व के अनुसार भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे.

सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के अवसर पर गोवा और गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में सभी बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ क्रिसमस के मौके पर देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगी. बैंक की छुट्टी के साथ आप अपने कई कामों के ऑनलाइन भी निपटा सकते हैं. लेकिन बैंक जाने से पहले बैंक छुट्टी की लिस्ट जरूर देख लें. नवंबर के महीने में पड़ने वाली छुट्टियों पर नज़र:

दिसंबर 2025 में 19 दिन बंद रहेंगे बैंक

1 दिसंबर (सोमवार): राज्य स्थापना दिवस / स्वदेशी आस्था दिवस (अरुणाचल प्रदेश)

3 दिसंबर (बुधवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (गोवा)

7 दिसंबर (रविवार): देशभर में बैंक रहेंगे बंद

12 दिसंबर (शुक्रवार): पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा की पुण्यतिथि (मेघालय)

14 दिसंबर (रविवार): देशभर में बैंक रहेंगे बंद

18 दिसंबर (गुरुवार): यू सोसो थाम की पुण्यतिथि (मेघालय)

19 दिसंबर (शुक्रवार): गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)

20 दिसंबर (शनिवार): लोसूंग / नामसूंग (गंगटोक)

21 दिसंबर (रविवार): देशभर में बैंक रहेंगे बंद

22 दिसंबर (सोमवार): लोसूंग / नामसूंग (गंगटोक)

24 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या (मेघालय, मिजोरम)

25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस

26 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस जश्न (मेघालय, मिजोरम, तेलंगाना)

27 दिसंबर (शनिवार): गुरु गोबिंद सिंह जयंती (हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश)

28 दिसंबर (रविवार): देशभर में बैंक रहेंगे बंद

30 दिसंबर (मंगलवार): यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि (मेघालय)

31 दिसंबर (बुधवार): नव वर्ष की पूर्व संध्या (मिजोरम, मणिपुर)

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news