टीवी शो | स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का लेटेस्ट ट्रैक काफी इंटेंस हो गया है. शो में कावेरी और विद्या के बीच क्लैश दिखाया गया. अरमान का किरदार निभाने वाले रोहित पुरोहित ने शो में इमोशनल टर्निंग पॉइंट को लेकर बात की. रोहित ने बताया कि ट्विस्ट तब आता है जब विद्या को काजल के बारे में पता चलता है कि उसके पास तान्या के वायरल वीडियो के कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स हैं. विद्या इस बात पर गुस्सा हो जाती है और उसे थप्पड़ मारती है. जिसके बाद दोनों के बीच तकरार बढ़ जाती है और काजल घर का बंटवारा करने के लिए कहती है |
रोहित पुरोहित ने शो के ट्विस्ट को लेकर बात की
रोहित पुरोहित बताते हैं कि इस हंगामे के बीच अभीरा और अरमान की जिंदगी में कई मुश्किलें आती है. अभीरा कावेरी के साथ रहने का फैसला करती है क्योंकि वह उन्हें इस उम्र में अकेला नहीं छोड़ना चाहती. अरमान को लगता है कि इसकी वजह से उनके रिश्ते में दूरियां आ सकती है. अभीरा उसे यकीन दिलाती है कि इससे उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उसके समझाने के बाद अरमान समझ जाता है. अभीरा कहती है कि फिजिकली अलग रहने का मतलब इमोशनली अलग होना नहीं है|
रोहित पुरोहित ने अभीरा और अरमान को लेकर कही ये बात
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम रोहित पुरोहित बताते हैं कि अरमान अपनी मां विद्या के साथ रहेगा, जबकि अभीरा दादी सा के साथ रहेगी. उनका अलग होना आपसी सहमति से हुआ है, लेकिन ये इमोशनल स्ट्रगल लेकर आता है. उनकी एनिवर्सरी आने वाली है और ऐसे में दोनों को एक-दूसरे की कमी महसूस होगी. इसके बाद भी उनका बॉन्ड मजबूत बना रहेगा. दोनों एक-दूसरे के फैसला का सपोर्ट करेंगे और दादी-विद्या के बीच गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करेंगे. रोहित पुरोहित बताते हैं कि अरमान और अभीरा अपनी मां और दादी के बीच बढ़ती दूर को खत्म करने में लगे हुए हैं. हालांकि विद्या का रुख कावेरी के प्रति नरम नहीं है और वह उनसे माफी नहीं मांगना चाहती |

