Thursday, November 27, 2025

विश्व कप में चमकी छत्तीसगढ़ की ‘शेरनी’ संजू देवी! अरुण साव ने की तारीफ, जानिए क्या कहा?

- Advertisement -

CG News: छत्तीसगढ़ की होनहार बेटी संजू देवी ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय महिला कबड्डी टीम को लगातार दूसरी बार कबड्डी वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 15 से 25 नवंबर तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को हराकर विजयी प्रदर्शन किया. इसी को लेकर आज डिप्टी CM अरुण साव ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. जहां उन्होंने संजू देवी की तारीफ की. वहीं संजू देवी ने भी कबड्डी खेल का अनुभव साझा की.

छत्तीसगढ़ की बेटी ने दुनिया में नाम किया रोशन – अरुण साव
डिप्टी CM अरुण साव ने आज नया रायपुर में अपने निवास में प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें वर्ल्ड महिला कबड्डी चैंपियन संजू देवी भी मौजूद रही. जहां उन्होंने कबड्डी खेल का अनुभव साझा किया. वहीं राज्य में खेल की संभावनाओं पर जानकारी साझा की.

डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की बेटी संजू देवी ने दुनिया में नाम रोशन किया. संजू देवी को बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. खेलो इंडिया का एक्सीलेंस सेंटर बिलासपुर में है. यहां पर हॉकी, तिरंदाजी और बालिका कबड्डी का आवासीय एकेडमी संचालित है. 38 खिलाड़ी कबड्डी के लिए प्रशिक्षण ले रहे. वहीं अन्य खेलों में भी खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं.

संजू देवी ने दूसरी बार दिलाया कबड्डी वर्ल्ड कप का खिताब
छत्तीसगढ़ के 25 साल के इतिहास में यह पहला अवसर रहा जब किसी कबड्डी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया. मार्च 2025 में आयोजित 6वीं महिला एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप (ईरान) में भी संजू देवी ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था, जिसके दम पर उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है.

बिलासपुर स्थित बालिका आवासीय कबड्डी अकादमी की खिलाड़ी संजू देवी ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच से अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वे न केवल वर्ल्ड कप जीतेंगी, बल्कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी देंगी. उनके दमदार खेल का नतीजा यह रहा कि उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news