रायपुर : में 28 से 30 नवंबर तक होने वाला रायपुर DGP-IG सम्मेलन सुरक्षा व्यवस्था और राष्ट्रीय स्तर की तैयारियों के कारण सुर्खियों में है। यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक मौका है, क्योंकि राज्य पहली बार इतने बड़े पुलिस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल होंगे।
सम्मेलन नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में आयोजित होगा। इससे पहले SPG की टीम ने स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा लागू कर दी गई है। किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित डायल 112 कंट्रोल रूम में अंतिम बैठक की और सुरक्षा रिहर्सल भी किया।
तीन दिवसीय इस रायपुर DGP-IG सम्मेलन में साइबर सिक्योरिटी, आतंकवाद विरोधी रणनीतियाँ, ड्रग्स नियंत्रण, सीमा सुरक्षा और अपराध प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और तीसरे दिन दो सत्र होंगे। देशभर के DGP और IG अपने-अपने राज्यों की अपराध नियंत्रण योजनाओं पर प्रजेंटेशन देंगे, जिसके आधार पर एक कॉमन नेशनल गाइडलाइन भी जारी हो सकती है।
अतिथियों के आवास के लिए नए सर्किट हाउस, ठाकुर प्यारेलाल संस्थान और निमोरा अकादमी में व्यापक व्यवस्था की गई है। वहीं, रमन सिंह के बंगले को अस्थायी PMO के रूप में उपयोग किया जाएगा। सुरक्षा प्रबंधन की जिम्मेदारी ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है।

