Thursday, December 12, 2024

Bharat Jodo Yatra: यात्रा के समापन पर बोले राहुल गांधी -कश्मीर ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया बल्कि दिल खोल के प्यार दिया

सोमवार को श्रीनगर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया है. शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में एक जन सभा के साथ यात्रा का समापन किया गया. भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए निकाली गई.”

समापन कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि “आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा.”

आरएसएस-बीजेपी के लोग कश्मीर में चल नहीं सकते-राहुल गांधी

जनसभा में राहुल गांधी ने अपने यात्रा के अनुभवों को भी लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे घुटने के दर्द के बावजूद वो चल पाए. और साथ ही ये भी बताया की उन्होंने यात्रा के दौरान सिर्फ टी शर्ट ही क्यों पहना. श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के लोगों की हत्या के दर्द को सहा है. वो कश्मीर, सेना और खास कर पुलवामा के शहीदों के परिवार के बच्चों पर क्या बीती होगी वो समझ सकते है. उन्होंने कहा कि, “मोदी जी, अमित शाह जी, RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है. वह डरते हैं. बीजेपी का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं.”

 

 

ये भी पढ़ें- BBC documentary: सुप्रीम कोर्ट 6 फरवरी को करेगा बीबीसी डॉक्यूमेंट्री मामले में सुनवाई, केंद्र के प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ है याचिका

सुबह भाई बहन का प्यार आया नज़र

जनसभा से पहले सोमवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शिविर स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इसके बाद अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मजेदार स्नोबॉल फाइट की.


सफेद टी-शर्ट और बिना आस्तीन की जैकेट पहने, हंसते-खिलखिलाते भाई-बहनों ने दर्शकों, ज्यादातर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंके.


यहां ‘भारत यात्रियों’ को एक संक्षिप्त संबोधन में, गांधी ने 136 दिवसीय पैदल मार्च के माध्यम से उनके प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, जो पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी में शुरू हुआ था. पिछले पांच महीने में राहुल की यात्रा 12 राज्यों को कवर करते हुए 4,000 किमी से अधिक की यात्रा की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news