Thursday, November 27, 2025

टेस्ट हार के बाद फटे दिनेश कार्तिक के तेवर, BCCI और चयनकर्ताओं पर जमकर बरसे

- Advertisement -

क्रिकेट | साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अपने घर में ही क्लीन स्वीप हो गई. गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में अफ्रीकी टीम ने भारत को 408 रनों से करारी मात दी और 25 सालों के बाद 2-0 से सीरीज अपने नाम की. ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों के मामले में भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार है. इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर सेलेक्टर्स पर कई तीखे सवाल उठाए हैं |

टीम इंडिया की हार पर भड़के दिनेश कार्तिक

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की हार के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और टीम की हालत पर खुलकर बात की. वह काफी निराश और गुस्से में नजर आए. उन्होंने कहा, “टीमें टेस्ट खेलने के लिए भारत आने से डरती थीं. अब शायद वे अपनी जीभ लपलपा रहे होंगे. 12 महीने में दूसरा व्हाइटवॉश. पिछली तीन घरेलू सीरीज में से दो में व्हाइटवॉश हुआ. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मुश्किल समय है और कड़े फैसले लेने होंगे |

टीम सिलेक्शन पर उठाए सवाल

दिनेश कार्तिक ने आगे भारतीय गेंदबाजी और टीम चयन पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, “भारत में पेसर्स और स्पिनर्स आउट-बॉल हो रहे हैं. बहुत ज्यादा ऑलराउंडर्स खिलाए जा रहे हैं. नॉमिनेटेड पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने पूरे डोमेस्टिक कैलेंडर सीजन में 14 ओवर बॉलिंग की है. भारत के सिर्फ दो प्लेयर्स ने इस टेस्ट सीरीज में सेंचुरी बनाईं. साउथ अफ्रीका के सात प्लेयर्स ने सेंचुरी बनाई हैं | 

नंबर-3 के कन्फ्यूजन पर कसा तंज

इसके अलावा, कार्तिक ने नंबर-3 की भूमिका को लेकर चल रहे कन्फ्यूजन पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का नंबर-3 लगातार कमजोर साबित हो रहा है. उनका एवरेज सिर्फ 26 है. वॉशिंगटन कोलकाता में नंबर-3 पर खेलते हैं, साई सुदर्शन गुवाहाटी में नंबर 3 पर खेलते हैं. क्या ये बदलाव टीम को फायदा पहुंचा रहे हैं या हमें स्थिरता और कंसिस्टेंसी की जरूरत है?” भारत को अगला टेस्ट सात महीने बाद खेलना है. भारतीय टीम जून में अफगानिस्तान के खिलाफ और अगस्त में श्रीलंका का दौरा करेगी. कार्तिक ने सवाल उठाया, “क्या हम इतने लंबे ब्रेक के दौरान इसे भूल जाएंगे? अगला टेस्ट टीम को फिर से फॉर्म में लाने और पहले जैसा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए क्या करना होगा |

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news