भोपाल। मध्य प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन कार्य जारी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। साल 2003 के आधार पर मतदाताओं फॉर्म जमा कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही BLO इन फिजिकल फॉर्म को डिजिटलाइज कर रहे हैं। भोपाल की सातों विधानसभा क्षेत्रों में भी SIR का कार्य जारी है।
BLO की बिगड़ रही तबीयत
पिछले कुछ समय से खबर आ रही है कि काम के प्रेशर की वजह से BLO को हार्ट अटैक आ रहा है। मंडीदीप में हार्ट की वजह से एक बीएलओ की मौत हो गई थी। वहीं, रीवा में एक BLO को काम के दबाव की वजह से ब्रेन हेमरेज हो गया। इन सभी घटनाओं को संज्ञान में रखते हुए, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया था कि बीएलओ के स्वास्थ्य सुविधा के लिए डॉक्टर्स को तैनात किया जाए।
CMO ने SDM को लिखा पत्र
सीएमओ ने भोपाल के 6 सर्कल (कोलार सर्कल, बैरागढ़ सर्कल, सिटी सर्कल, एमपी नगर सर्कल, टीटी नगर सर्कल और गोविंदपुरा सर्कल) के एसडीएम को निर्देश दिया है। SIR के दौरान बूथ लेवल अफसरों को आकस्मिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि सर्कल क्षेत्र से या कॉल सेंटर (जय प्रकाश चिकित्सालय काल सेंटर) के कॉल आने पर अपने सर्कल में तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।जय प्रकाश चिकित्सालय में कॉल सेंटर की स्थापना की गई है।कॉल सेंटर के प्रभारी नोडल अधिकारी डॉ राजेन्द्र सुथार को बनाया गया है। इसके साथ ही नंबर 9179037734 भी जारी कर दिया है। CMO ने SDM को आकस्मिक चिकित्सा हेतु कॉल, सूचना आने पर तुरंत संबंधित क्षेत्र के निम्नानुसार एसडीएमओ को सूचित करेंगें एवं आवश्यकता होने पर चिकित्सालय में आकस्मिक उपचार हेतु संपूर्ण व्यवस्था करेंगें।

