गोपालगंज : गोपालगंज में क्रिकेट के मैच के दौरान शुरु हुई मामूली लड़ाई मौत के खेल में बदल गया है. तीन दिन पहले खेल के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट इतनी जबर्दस्त थी कि घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि युवक की मौत के बाद बसडीला गांव में महौल तनावपूर्ण है. मृतक अंकित कुमार पास के ही पसरमा गांव का रहनेवाला था. जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले क्रिकेट खेलने के दौरान एक पक्ष के लड़कों ने चाकू मारकर अंकित को घायल कर दिया. घायल अंकित की शनिवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. अंकित के मौत से गुस्साए लोगों ने बसडीला गांव में हंगामा शुरु कर दिया , जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची है और अब कैम्प कर रही है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.पुलिस लगातार घटना के अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
इस बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुराने विवाद के कारण युवक की मौत हुई है .मामले की छानबीन की जा रही है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. दोषी जल्द ही वह सलाखों के पीछे होगा.
इस मामले में डीएम नवल किशोर ने बताया कि घटना क्षेत्र की ड्रोन के जरिये निगरानी की जा रही है. आने जाने वाले पर विशेष निगरानी हो रही है किसी भी संदिग्ध को छोड़ा नहीं जाएगा.
गोपालगंज में क्रिकेट के मैच के दौरान मारपीट ने लिया खूनी रंग, तीन दिन पहले घायल युवक ने शनिवार को दम तोड़ दिया.
युवक की मौत के बाद पूरे इलाक में तनाव है pic.twitter.com/ljg3pygz3U— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 28, 2023