अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वजा फहराने जा रहे हैं. पीएम मोदी राम मंदिर पर इस धर्म ध्वजा को अभिजीत मुहूर्त यानी 11:55 से 12:00 बजे तक मुख्य आयोजन चलेगा. 5 मिनट में 190 फीट की ऊंचाई पर राम मंदिर की धर्म ध्वज फहराई जाएगी. पीएम मोदी, सीएम योगी, मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ध्वजारोहण के आयोजन में शामिल होंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 3 घंटे 30 मिनट रहेंगे.
अयोध्या में ध्वजारोहण का मुहूर्त 11:58 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक है. ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को भगवान श्री राम की विवाह पंचमी के मौके पर उपवास रखेंगे. प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने उपवास रखा था. ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा. अयोध्या के साकेत महाविद्यालय हेलीपैड से राम मंदिर तक करीब एक किलोमीटर लंबे रामपथ पर उनका रोड शो निकलेगा. पीएम मोदी के रोड शो में विभिन्न स्वयं-सहायता समूहों की करीब 5 हजार महिलाएं पारंपरिक थाली-आरती लेकर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगी.
प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. रामपथ के एक किलोमीटर मार्ग को 8 जोन में बांटा गया है. हर जोन में सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में थाली, आरती, फूल-माला लेकर खड़ी होंगी. सबसे अधिक 1500 महिलाएं जोन-8 (खटीक समाज की भूमि) में और 1200 महिलाएं जोन-4 (अरुंधती पार्किंग के पास) में तैनात रहेंगी.
साथ ही हजारों संत वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद और घंटा-घड़ियाल की ध्वनि से प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे. अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त और भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश श्रीवास्तव ने रंगमहल मंदिर, जगतनाथ मंदिर, अमांवा मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों के महंतों से मुलाकात कर उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अयोध्या धाम में 7 स्थानों पर अस्थायी मेडिकल कैंप लगाया गया है. श्रीराम हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. रामपथ और एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक आने वाले सभी मार्गों की साज-सज्जा की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अयोध्या धाम पहुंचेंगे.

