Thursday, November 27, 2025

नेत्रा–वामसी की रॉयल वेडिंग: अरबों की नेटवर्थ वाले गेस्ट्स और चमके हॉलीवुड सुपरस्टार्स!

- Advertisement -

Netra-Vamsi’s Royal Wedding  हॉलीवुड : अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी होने जा रही है. वे नामी टेक एंटरप्रेन्योर वामसी गाड़ी राजू से शादी करने जा रही हैं. कपल 23 नवंबर को उदयपुर के पिछोला झील के बीच स्थित जग मंदिर आइसलैंड पैलेस में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस ग्रैंड वेडिंग के पहले की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें वरुण धवन, शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसे बॉलीवुड के बड़े स्टार्स परफॉर्म करते नजर आए हैं.

Netra-Vamsi's Royal Wedding
Netra-Vamsi’s Royal Wedding

लेकिन इस ग्रैंड वेडिंग में चार चांद लगाने के लिए अब हॉलीवुड स्टार्स की भी कतार लगने वाली है. फेमस अमेरिकन सिंगर सॉन्ग राइटर जेनिफर लोपेज इस खास इवेंट का हिस्सा बनने के लिए भारत में दस्तक दे चुकी हैं. वे भी इस शादी में परफॉर्म करती नजर आ सकती हैं. उनसे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पहले ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए भारत पहुंच चुके हैं.

Jennifer Lopez

समारोह में कौन-कौन होगा शामिल?

नेत्रा मंटेना और वामसी की शादी में जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर तो आ ही रहे हैं. इनके अलावा इस फंक्शन में इंटरनेशनल डीजे ब्लैक कॉफी और डीजे टीएस्टो नजर आएंगे. ये सभी इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने की तैयारी में हैं. इस 4 देवसीय ग्रैंड फंक्शन में ट्रंप के बेटे के आने की वजह से पहले ही माहौल बना हुआ है लेकिन अब समारोह में हॉलीवुड स्टार्स और बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के आगमन से इसकी रौनक ही बदल जाएगी.

बॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो अभी वरुण धवन और कृति सेनन तो इसमें आ चुके हैं लेकिन शादी वाले दिन माधुरी दीक्षित, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, नोरा फतेही और रणवीर सिंह जैसे कलाकार भी नजर आ सकते हैं. ये सितारे भी अपनी परफॉर्मेंस से गेस्ट्स का एंटरटेनमेंट करते नजर आएंगे.

शादी से पहले सुरक्षा के खास इंतजाम

उदयपुर पिछले कुछ सालों से वेडिंग के लिए स्टार्स की पसंद बन गया है. अब इस लिस्ट में एक और सेलिब्रिटी कपल का नाम जुड़ रहा है. बड़े-बड़े स्टार्स नेत्रा मंटेना और वामसी की शादी अटेंड करने आ रहे हैं. इसमें इंटरनेशनल स्टार्स का भी नाम शामिल है. ऐसे में उन्हें देखने के लिए फैंस की उत्सुकता भी काफी तेज रहती है. इस लिहाज से वेन्यू प्लेस पर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 21 नवंबर से शुरू हुआ ये फंक्शन 24 नवंबर तक चलेगा. वहीं वेन्यू की डेकोरेशन का काम फिलहाल चल रहा है और सभी को बस इस ग्रैंड वेडिंग का इंतजार है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news