बॉलीवुड | बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने कुछ समय पहले आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' को लेकर बयान दिया था कि वह उनकी फिल्म 'सावी' से मिलती-जुलती है। अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं। अब दिव्या ने बात बढ़ने पर प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट संग कॉल रिकॉर्डिंग का ऑडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
दिव्या ने आलिया की फिल्म 'जिगरा' को सावी की कॉपी बताया था। मुकेश भट्ट ने कहा कि यह उनका पब्लसिटी स्टंट था। आलिया को कॉपी करने की जरूरत नहीं है। मुकेश के इस बयान पर दिव्या खोसला भड़क गईं और उन्होंने प्रोड्यूसर संग कॉल रिकॉर्डिंग का ऑडियो लीक कर दिया है।
दिव्या ने लीक किया मुकेश भट्ट संग कॉल रिकॉर्डिंग का ऑडियो
ऑडियो में दिव्या मुकेश भट्ट से पूछती हैं कि सर आपने सावी और जिगरा विवाद पर मेरे खिलाफ बात क्यों की? क्या आपने ऐसा कहा कि मैंने कोई छिछोरी हरकत की। यह सब पब्लिसिटी स्टंट के लिए मैंने किया है? मुकेश ने कहा, 'मैंने इस बारे में किसी से कोई बात नहीं की और ना ही किसी ने मुझसे कुछ पूछा। यह सब प्लानिंग की गई है। मैं ऐसी हरकत क्यों करूंगा। यह चीज तुम्हारे बर्थडे के दिन ही क्यों हुआ। इस चीज से मेरे और तुम्हारे रिलेशनशिप में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तुम तो मुझे जानते हो। तुम किसी की बातों में मत आना। आप मुझे जानते हैं मैं ऐसा क्यों करूंगा।
इस ऑडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मैं इस खुलासे से गहरे सदमे में हूं। मुझे जो पता चला है वह बहुत ही दिल दुखाने वाला है। भारी मन से मुझे लगता है कि इस सच्चाई को जनता के सामने लाना चाहिए। खासकर उन लोगों और फैंस के लिए जिन्होंने हमारी फिल्म इंडस्ट्री में लॉबिंग और गेटकीपिंग का दंश झेला है।'
दिव्या ने आगे लिखा, 'बदकिस्मती से मेरे पास मुकेश भट्ट और मेरे बीच हुए ऑडियो को लीक करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है ताकि लोग खुद जान सकें कि कैसे कुछ ग्रुप के लोग करियर को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। यह बर्ताव मंजूर नहीं है और इसे नॉर्मल नहीं किया जा सकता है। अब समय आ गया है कि हम आवाज उठाएं और इंडस्ट्री माफिया को सामने लाएं।'

