Friday, November 21, 2025

लालपुर ब्रिज के नीचे अवैध अतिक्रमण पर निगम का बुलडोजर, जानिए आगे क्या होगा?

- Advertisement -

Raipur Encroachment Action के तहत राजधानी रायपुर में गुरुवार सुबह नगर निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। लालपुर ब्रिज के नीचे वर्षों से बनी अवैध दुकानों को हटाने के लिए निगम की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को तोड़ दिया। यह अभियान सुबह के समय शुरू किया गया ताकि ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पर कम प्रभाव पड़े।

अवैध अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया। कई दुकान संचालकों का कहना था कि अचानक हुई कार्रवाई से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

नगर निगम टीम के साथ मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति न बने। कार्रवाई के चलते कुछ समय के लिए आसपास के क्षेत्र में भीड़ बढ़ गई, लेकिन अधिकारियों ने पूरे प्रकरण को नियंत्रित तरीके से पूरा किया।

लालपुर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण हटाने का यह अभियान शहर में चल रहे विस्तृत रोड और ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान का हिस्सा बताया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्रों में बने अतिक्रमण न केवल यातायात को बाधित करते हैं, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news