CG News: रायपुर सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर CM विष्णु देव साय को पत्र लिखा हैं. बृजमोहन अग्रवाल मां कौशल्या की जन्मभूमि चंद्रखुरी में भगवान श्रीराम की पारंपरिक स्वरूपानुकूल भव्य मूर्ति स्थापना को लेकर मांग रखी है.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने CM विष्णु देव साय को पत्र लिखकर चंद्रखुरी में मूर्ति परिवर्तन में देरी पर गंभीर चिंता जताई है. वहीं सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील की है. वहीं तीन माह में नई राम मूर्ति स्थापना सुनिश्चित करने की मांग की है.


