पटना , अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ
पिछले कुछ दिनों से जिस तरह जेडीयू के अंदर तनातनी की हालत देखने को मिल रही है उससे ये कयास लग लग रह रहे हैं कि जल्द ही पार्टी के अंदर बड़ी टूट देखने को मिल सकती है.
दोपहर 12.30 बजे उपेंद्र कुशवाहा करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान किया है कि वो आज दोपहर 12.30 बजे पत्रकरों के सवालों का जवाब देंगे.
मैं कल दिनांक 27 जनवरी 2023 को दोपहर 12.30 बजे अपने पटना आवास पर मिडिया के बन्धुओं से बात करने हेतु उपलब्ध रहुंगा ।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) January 26, 2023
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी पहले जितनी मजबूत नहीं रह गई है. पार्टी का जनाधार कमजोर हुआ है. यह नीतीश कुमार और पार्टी के लिए बहुत ही दुखद स्थिति है. जिसके बाद पार्टी की तरफ से ये कहा जाने लगा है कि कुशवाहा का मन जदयू से उठ चुका हैं और वे नए विकल्प की तलाश में हैं.
वहीं, इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह हर हाल में नीतीश कुमार के साथ हैं और जो सच्चाई है वहीं उन्होंने कहा है. जबकि इस मसले पर सीएम नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पहले से अधिक मजबूत हुई है और जो ऐसा बोल रहे हैं वह गलत बोल रहे हैं यदि उनकी मनसा कहीं जाने की हो तो जल्दी चले जाएं.
कुशवाहा को सीएम नीतीश कुमार की दो टूक
नीतीश कुमार की दो टूक क बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था कि कुशवाहा पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं लेकिन कुशवाहा ने बिहार की राजनीति में एक और बड़ा धमाका किया. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि, ऐसे कैसे चले जाएं, बड़े भाई बिना अपनी हिस्सेदारी लिए हुए. जिसके बाद उनके ही पार्टी के लोग उनके ऊपर गर्मा गए और लोग यह पूछने लगे कि आख़िर कुशवाहा को किस तरह की हिस्सेदारी चाहिए?
इतना ही नहीं, नीतीश कुमार के सबसे करीबी कहे जाने वाले नेताओं द्वारा यह कहा जाने लगा कि कुशवाहा हिस्सेदार नहीं बल्कि किराएदार हैं. वो आटा – चावल बेचा करते थे, उन पर नीतीश कुमार के कृपा हुई कि आज वह एक नेता बने हुए हैं. उनको खुद इस बात पर शर्मिंदा होना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी पार्टी से त्याग पत्र दे देना चाहिए.
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच इन दिनों जुबानी जंग छिड़ गई है. जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले जो प्रकरण आरसीपी सिंह के साथ हुआ था वहीं प्रकरण अब उपेंद्र कुशवाहा के साथ होने वाला है. ऐसे में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण आने वाला है, क्योंकि, आज के दिन उम्मीद जताई जा रही है कि कुशवाहा यह निर्णय ले सकते हैं कि उनके आगे की रणनीति और राजनीति कैसे तय होगी.