CGPSC Results 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने गुरूवार की देर रात CGPSC 2024 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार टॉप-10 में 8 लड़के जबकि सिर्फ 2 लड़कियां हैं. दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने बाजी मारते हुआ पहला स्थान प्राप्त किया है.
CGPSC का रिजल्ट हुआ जारी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नवंबर 2024 में पीएससी ने 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. 17 विभागों में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित कई पदों पर इसके माध्यम से भर्ती होगी. इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी. इसके बाद जून में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. 643 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया. इसके बाद अब 20 नवंबर की देर रात को परिणाम घोषित कर दिए गए.

ऐसे चेक करें पूरी लिस्ट
वहीं पूरी लिस्ट चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं. आयोग की ओर से ये भी कहा गया है कि आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों जिन्हें मुख्य परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्राप्तांक 23 प्रतिशत या अधिक है और 33 प्रतिशत से कम को केवल संबंधित आरक्षित पदों के आबंटन के लिए चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. अभ्यर्थियों के पद आबंटन की कार्यवाही के बाद चयन सूची अलग से जारी की जाएगी.
टॉप-10 लिस्ट
सागर वर्मा
देवेश प्रसाद साहू
स्वप्निल वर्मा
यशवंत देवांगन
पोलेश्वर साहू
पारस शर्मा
संस्कृति पांडेय
अंकुश बनर्जी
सृष्टि गुप्ता
प्रशांत वर्मा

