Wednesday, November 19, 2025

ऐश्वर्या राय का जाति और धर्म पर कड़ा संदेश,धर्म केवल एक ही है…

- Advertisement -

Aishwarya Rai Puttaparthy (AP) : फिल्म अभिनेत्री औऱ पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने जाति और धर्म को लेकर एक कड़ा संदेश दिया है. ऐश्वर्या राय का कहना है कि दुनिया में एक ही धर्म और एक ही जाति है. धर्म केवल प्यार है और जाति इंसानियत.

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में मौजूद श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंची थी. इस कार्यक्रम में देश भर के कई गण मान्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे.

Aishwarya Rai Puttaparthy: ऐश्वर्या ने बताया 5 डी का महत्व

प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में ऐश्वर्या राय ने बाबा सत्य साई के आदर्शों और शिक्षा की बात करते हुए उनके 5 डी के बार में बात की.  ऐश्वर्या ने “पाँच D’s” — डिसिप्लिन, डेडिकेशन, डिवोशन, डिटरमिनेशन और डिस्क्रिमिनेशन को याद करते हुए सभी से प्यार फैलाने की अपील की. अपने भाषण के दौरान ऐश्वर्या ने कहा कि दुनिया में  “सिर्फ़ एक ही जाति है, वो है इंसानियत की जाति. सिर्फ़ एक ही धर्म है, वो है प्यार का धर्म. सिर्फ़ एक भाषा है, दिल की भाषा और सिर्फ़ एक ही ईश्वर है, और वो हर जगह मौजूद है.”

ऐश्वर्या राय ने छुए पीएम मोदी के पांव

अपने भाषण के बाद ऐश्वर्या राय ने मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री मोदी के चरण स्पर्श किये और उनका आशीर्वाद भी लिया.आपको बता दे कि ऐश्वर्या राय बच्चन भगवान सत्य साई बाबा के भक्तो में से एक हैं और अक्सर पुट्पर्थी के आश्रम में आती रहती हैं. ऐश्वर्या राय हमेशा से इस गुरु को अपना आध्यात्मिक गुरु मानती हैं और अक्सर ऐसे बड़े आयोजनों पर मंच पर नजर आती है. इस समय पुट्टीपर्थी में भगवान सत्यसाई बाबा के शताब्दी समारोह बनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद थे.

https://x.com/BJPSTMORCHA/status/1991068860963823637

पीएम मोदी और ऐश्वर्या राय के एक मंच पर मौजूदगी को लेकर चर्चा

पुट्टीपर्थी के सत्यसांई ट्रस्ट के कार्यक्रम में पीएम मोदी और ऐश्वर्या राय बच्चन के एक ही मंच पर मौजूद होने को लेकर मीडिया में चर्चाएं शुरु हो गई है, संभवतह ये पहला मौका है जब पीएम मोदी और अभिनेत्री एश्वर्या राय एक ही मंच पर मौजूद रहे. हलांकि फिलहाल इसका कोई राजनीतिक कारण नहीं है, बल्कि इसका कनेक्‍शन सत्‍य साईं बाबा से है. भगवान सत्यसांई बाबा को ऐश्‍वर्या राय भी अपने आध्‍यात्‍मि‍क गुरु के रुप में मानती हैं., कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन के परिवार में अभ‍िषेक बच्‍चन से शादी करने का फैसला भी ऐश्‍वर्या राय ने अपने गुरु की सलाह पर ही लिया था.

मंच पर सचिन तेंदुलकर से लेकर चंद्रबाबू नायडू तक रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में सत्य सांई संस्थान के मंच पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ-साथ  पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु, जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news