शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम कर चुकीं मराठी एक्ट्रेस गिरीजा ओक इन दिनों अपनी ब्लू साड़ी वाली वायरल फोटोज के लिए खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. लेकिन, आज हम यहां एक्ट्रेस के वायरल लुक के बारे में नहीं बल्कि, उस घिनौने हादसे का जिक्र करने जा रहे हैं जिसका गिरीजा ओक ने सामना किया था. गिरीजा ने हाल में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ मुंबई की लोकल ट्रेन में छेड़छाड़ हुई थी और एक शख्स ने उन्हें गलत तरह से छुआ था|
गिरीजा ओक के साथ लोकल ट्रेन में हुई घिनौनी हरकत
मराठी एक्ट्रेस गिरीजा ओक ने हाल में लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया था. जहां एक्ट्रेस ने मुंबई की लोकल ट्रेन में छूकर निकल जाने, धक्का देने जैसी चीजों का जिक्र किया था. गिरीजा ने बताया था कि एक बार वह लोकल ट्रेन से जा रही थीं और न जाने उनके पीछे एक लड़का कहां से आया. उन्होंने उसके आने की आहट भी नहीं सुनी थी. वह शायद साइड से आया था. गिरीजा ओक ने बताया, उस शख्स ने गले के ऊपर से लेकर नीचे बटक्स तक उंगली फेरी और अचानक ही पलट गया |
छेड़छाड़ पर कुछ कर नहीं पाईं गिरीजा ओक
गिरीजा ओक ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया वह जब तक कुछ कर पातीं, तब तक वह शख्स चला गया था. एक्ट्रेस ने साथ ही यह भी बताया कि स्कूल के दिनों में एक लड़का उन्हें परेशान करता था. गिरीजा ने पुरानी बातों को याद कर बताया कि एक बार उस लड़के ने स्कूल में चोटी खींची तो उन्होंने गुस्से में जोरदार थप्पड़ मार दिया था. गिरीजा ने साथ ही बताया इसकी हिम्मत उन्हें दादी से मिली थी. एक्ट्रेस की दादी बताती थीं कि अगर कोई परेशान करे तो उसे कैसे सबक सिखाना है|

