Monday, November 17, 2025

भोपाल इज्तिमा का भव्य समापन, लाखों ने मिलकर माँगी अमन की दुआ

- Advertisement -

भोपाल / मध्य प्रदेश।  भोपाल के ईंट खेड़ी(इस्लामनगर)में आयोजित 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा आज सुबह 10 बजे भावपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया।अंतिम दिन मौलाना साद साहब ने अमन,भाईचारे और इंसानी भलाई की दुआ करवाई।उनका दुआ फरमाना शुरू होते ही पूरा मैदान सन्नाटे में डूब गया और लाखों हाथ एक साथ दुआ के लिए उठे।

करीब 25 लाख से अधिक लोगों ने शिरकत की

आयोजकों के अनुसार इस बार दुआ में करीब 25 लाख से अधिक लोगों ने शिरकत की,जो अब तक के इज्तिमा की सबसे बड़ी भीड़ में से एक मानी जा रही है। देश–विदेश से आए मुसलमानों ने तीन दिनों तक दीन,इस्लाह और सुधार से जुड़ी तालिमात सुनीं और एकता का खूबसूरत पैगाम दिया। भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन,वॉलंटियर्स और मेडिकल टीमों ने लगातार 24 घंटे मैदान में ड्यूटी निभाई। ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर पानी–खाने तक,हर स्तर पर इंतज़ामों की सराहना की गई। दुआ के बाद दूर-दराज़ से आए लाखों जायरीनों ने अपने-अपने शहरों की राह ली। 78वें इज्तिमा के सफल आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भोपाल सिर्फ मध्य प्रदेश का नहीं बल्कि दुनिया भर के दीनदारों का बड़ा मरकज़ बन चुका है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news