Monday, November 17, 2025

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड की एंट्री, शीतलहर का अलर्ट जारी

- Advertisement -

दिल्ली | दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है और अगले कुछ दिनों में मौसम में और ज्यादा ठंडक महसूस की जा सकती है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जारी किया है कि 17 से 22 नवंबर के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि इसी अवधि में शीतलहर भी कभी भी शुरू हो सकती है, जिससे न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है. आइए विस्तार से जानें कैसा रहैगा आज का मौसम | 

राजधानी में सुबह और देर शाम की ठंड लगातार बढ़ रही है. दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाएं तापमान को सामान्य से नीचे बनाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है|

दिल्ली में तापमान 24/8 अधिकतम/मिनट रहेगा, जबकि AQI 303 तक रहेगा. नोएडा में तापमान 25/12 अधिकतम/मिनट रहेगा, जबकि AQI 282 तक रहेगा. गाजियाबाद में तापमान 25/12 अधिकतम/मिनट रहेगा, जबकि AQI 335 तक रहेगा. गुरूग्राम में तापमान 26/12 अधिकतम/मिनट रहेगा, जबकि AQI 241 तक रहेगा. ग्रेटर नोएडा में तापमान 25/12 अधिकतम/मिनट रहेगा, जबकि AQI 450 तक रहेगा. ये आंकड़े सोमवार तक के हैं.दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है. कई शहरों में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया है, जबकि ग्रेटर नोएडा में यह 450 के पार पहुंच गया, जो बहुत गंभीर श्रेणी में आता है |

स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत ने बताया कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है, जो आगे चलकर डिप्रेशन का रूप ले सकता है. 22 या 23 नवंबर तक इसके अरब सागर की ओर बढ़ने की संभावना है, जहां यह और अधिक मजबूत हो सकता है.मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर भारत में अभी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है, जिसकी वजह से सर्दियों की बारिश नहीं हो पाई है और दिन का तापमान तेजी से नहीं गिरा है. इसके बावजूद दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन रही है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. ऐसे में सुबह और रात की ठंड और अधिक बढ़ सकती है तथा कोहरा भी घना होने की आशंका है |

 

 

 

 

 

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news