Monday, November 17, 2025

MP में कड़ाके की सर्दी: भोपाल में टूटा 84 साल का रिकॉर्ड, 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट!”

- Advertisement -

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं सता रही हैं. राज्य के हर हिस्से में ठंड का प्रकोप जारी है. भोपाल में सर्दी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है, 84 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. राजधानी में रविवार (16 नवंबर) को तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

राजगढ़ में सबसे ठंडा शहर
मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, रीवा और जबलपुर संभाग में सर्दी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. राज्य का सबसे कम तापमान राजगढ़ और शाजापुर के गिरवर में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 6.2, भोपाल एवं इंदौर में 6.4, उमरिया में 7.3 और रीवा में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

पहाड़ों में बर्फबारी, राज्य में सर्द हवाएं
जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है. बर्फीली हवा की वजह से मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है. राजस्थान की ओर से आने वाली शीत लहर ठंड को बढ़ा रही हैं. फिलहाल, बारिश कोई आसार नहीं हैं. तमिलनाडु के पास बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया है.

21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
बालाघाट जिले के मलाजखंड में रविवार को कोल्ड डे रहा. वहीं धार, छतरपुर जिले के नौगांव, दमोह, शिवपुरी, बैतूल, भोपाल, राजगढ़, इंदौर, रीवा, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर और शहडोल में शीतलहर का असर देखने को मिला. मौसम विभाग ने 21 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर, सतना, शहडोल, जबलपुर और मैहर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

इसके साथ ही बैतूल, धार, देवास, शिवपुरी, रीवा, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है. वहीं छिंदवाड़ा और बालाघाट में कोल्ड डे की चेतावनी दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news