Sunday, November 16, 2025

नकली नोटों का बड़ा खुलासा : जर्मन किताबें पढ़कर 10वीं पास ने शुरू किया था करंसी छापना…5-6 लाख खपा चुका था

- Advertisement -

Bhopal News: भोपाल पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. प्रिटिंग का काम सीखकर आरोपी ने नकली नोट बनाए. नकली नोट बनाने के लिए आरोपी ने महंगे सामान खरीदे और आधुनिक क्वालिटी के उपकरण बरामद किए हैं.

विदेशी किताबें पढ़कर नकली नोट बनाने का काम सीखा

विदेशी किताबों को पढ़कर आरोपी ने नकली नोट बनाने का काम सीखा. करीब एक साल से नकली नोट बनाने का धंधा चल रहा था. 500 रुपए के सवा 2 लाख नकली नोट आरोपी के पास से बरामद किए गए हैं. नकली नोट बनाकर अलग-अलग दुकानों में खपाया गया था. आरोपी 5-6 लाख के नकली नोट अब तक मार्केट में खपा चुका है. आरोपी ने नकली नोट बनाने का पूरा सेटअप अपने घर में ही लगाया हुआ था. 40GSM पेपर यूज कर और वाटरमार्किंग ऑनलाइन खरीद कर नकली नोट बनाने का काम किया.

एडिशनल DCP जोन 2 ने किया मामले का खुलासा

नोट बनाने के उपकरण कम्प्यूटर, प्रिन्टर पचंमसीन, नोट वनाने की डाई, गोंद, स्क्रीन प्लेट, कटर, बाईवल कागज, पेसिल, स्टील स्केल लाईट वाक्स, एव होट स्टपिग फोईल एंव नोट बनाने के कागज को पुलिस ने जब्त कर लिया है. एडिशनल DCP जोन 2 ने किया मामले का खुलासा है. पिपलानी थाना पुलिस ने पूरी कर्रावाई की है.

नोट बनाने के कागज भी ऑनलाइन मंगवाता था

आरोपी ने नोट बनाने के संबंध मे बताया कि वह नकली नोट बनाने के कागज आनलाईन मंगवाकर कागजों को ब्लेड से काटकर एवं पेंसिल से मार्किंग करके और दूसरे कागज पर आरबीआई भारत की पट्टी चिपकाकर एवं दोनो कागजों को चिपकाकर एक साथ जोडकर एवं पेपर की कटिंग कर प्रिंटर से प्रिंट निकालकर नोट के आकार मे काटकर नोट की बाहरी चीजें जैसे 500 रू एवं वाटर मार्किंग कर नकली नोट बनाता था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news