Sunday, November 16, 2025

लंदन में पाकिस्तानी प्रतिनिधि की इजराइल अधिकारी से मुलाकात, मचा बवाल

- Advertisement -

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पर्यटन सलाहकार सरदार यासिर इलियास खान का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर दो दिनों से चर्चा के केंद्र में हैं. इन वायरल क्लिप्स में उन्हें इजराइल के पर्यटन महानिदेशक माइकेल इज़्हाकोव से हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा जा रहा है.

बस यही दृश्य पाकिस्तान में बड़ा राजनीतिक तूफान बन गया है. पाकिस्तान और इजराइल के बीच आधिकारिक संबंध न होने के कारण इस मुलाकात को लेकर कयास, आलोचना और आरोपों की बाढ़ आ गई है.

वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि वर्ल्ड टूरिज्म एक्सपो, लंदन में सरदार यासिर इलियास खान इजराइली अधिकारी से हाथ मिला रहे हैं और उनसे संक्षिप्त बातचीत भी कर रहे हैं.

कई पाकिस्तानी पत्रकारों और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तान अब इजराइल से रिश्तों में नरमी की ओर बढ़ रहा है. क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की गाजा में युद्धविराम से जुड़ी 20-सूत्री योजना का स्वागत किया था, जिसके बाद पाकिस्तान की पारंपरिक दो-राष्ट्र समाधान वाली नीति पर भी चर्चा तेज हो गई.

सरदार यासिर इलियास ने इस पर सफाई दी है कि ये मुलाकात तय नहीं थी. बीबीसी को दिए बयान में यासिर इलियास ने कहा कि मुलाकात न तो औपचारिक थी और न ही तयशुदा. इजराइली प्रतिनिधि बिना पहचान बैज के पाकिस्तानी पवेलियन में आए. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को तोड़ा-मरोड़ा गया है. साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में जब पत्रकारों ने विदेश मंत्रालय से सवाल पूछे, तो प्रवक्ता ने तीन बार लगभग एक ही जवाब दिया कि हमें इस मुलाकात की जानकारी नहीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news