Jharkhand coldwave : झारखंड में सर्दी ने अचानक तेजी पकड़ ली है. हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी और उत्तर से चल रही ठंडी हवाओं ने पूरे राज्य के तापमान में भारी गिरावट दर्ज कराई है. दिन में धूप निकलने के बाद भी ठंडक कम नहीं हो रही, जबकि सुबह और शाम के समय तीखी कनकनी महसूस की जा रही है.
पिछले 24 घंटों में राज्य के 9 जिलों का न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे चला गया. इनमें खूंटी सबसे ठंडा जिला रहा, जहां रात का तापमान 7°C तक गिर गया. लगातार तीन दिनों से खूंटी में तापमान 8°C के आसपास बना हुआ है, जिससे सर्दी का प्रभाव साफ दिख रहा है.
Jharkhand coldwave : शीतलहर का येलो अलर्ट जारी
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 और 16 नवंबर के लिए 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें रांची, खूंटी, पलामू, गढ़वा, चतरा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग और रामगढ़ शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, रात का तापमान सामान्य से 3–5 डिग्री तक नीचे जा सकता है. साथ ही दिन का तापमान भी उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ रहा, जिससे पूरे दिन ठंड बनी रह सकती है.
ठंडी हवा का असर जारी रहेगा
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि हिमालय में बर्फबारी के चलते वहां का तापमान बहुत तेजी से गिरा है. यही बर्फीली हवा झारखंड के मैदानी इलाकों में प्रवेश कर रही है, जिसके कारण न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. अगले कुछ दिनों तक ठंडी हवाओं का असर जारी रहने की संभावना है.
कोहरा और स्वास्थ्य सतर्कता
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में कई जिलों में सुबह-शाम कोहरा बढ़ सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि नवंबर के दूसरे पखवाड़े में ठंड और तेज हो सकती है.

