Bihar Vote Counting : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग समेत मीडिया के बड़े हिस्से में बताया जा रहा है कि बिहार में एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बंपर बहुमत मिल रहा है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अगली सरकार बनाने जा रहा है.
Bihar Vote Counting : बड़ी जीत की तरफ बढ़ा एनडीए
चुनाव आयोग ने अपने वेबसाइट पर भी डेटा शेयर करते हुए बीजेपी को 90 सीटों , जेडीयू को 81 सीटों ,एलजेपी को 20 सीटों पर आगे दिखाया है. वहीं महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद केवल 29 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. कांग्रेस केवल पांच सीटों के लिए अपने प्रतिद्वंदियों से जूझती नजर आ रही है.
चुनाव आयोग के डेटा में 3 लाख वोटरों की गड़बड़ी के आरोप
मतगणना में आ रहे रुझानों को देखते हुए महागठबंधन के एक दल ने चुनाव आयोग के डेटा पर सवाल उठाया है. सीपीआई (एम-एल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्या ने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें मतदाताओं की संख्या को लेकर सवाल उठाया गया है.
सीपीआइ(एम एल) नेता दीपांकर भट्टाचार्या ने लिखा है “ SIR में बताया गया कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है. अब भारत के चुनाव आयोग के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 7,45,26,858 है! अंतर 3,00,000 से भी ज़्यादा है! ये ‘अतिरिक्त 2ab’ कहाँ से आया?”
दीपांकर भट्टाचार्या ने चुनाव आयोग का ही दो दिन का डाटा शेयर किया है, जिसमे पहला डाटा 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग के बाद का है. जिसमें आयोग ने बताया है कि कुल 7.42 करोड़ मतदाताओं में से पहले चरण में 1,98,35,325 करोड़ मतदाओं ने मतदान किया. इस तरह से मतदान का प्रतिशत 65.08 रहा. इसी डाटा में चुनाव आयोग ने मतदान के बारे में विवरण देते हुए बताया है कि पहले चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 थी.
वहीं दूसरा डाटा 11 नवंबर का है, जिसमें चुनाव आयोग ने मतदान के बाद मतदाताओं का विवरण देते हुए बताया है कि दूसरे चरण में 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाताओं में से 1, 95 44, 041 मतदाताओं ने मतदान किया.. चुनाव आयोग ने दोनो चरणों ही वोटिंग का आंकड़ा देते हुए विवरण दिया है कि दोनों चरणों में कुल मिलकार 3,93,79, 366 करोड़ मतदाताओ ने मतदान किया. इस तरह से कुल मिलाकर राज्य में 66 .91 प्रतिशत मतदान हुआ.
पहले चरण में चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार राज्य में कुल 7,42 करोड़ मतदाता हैं. वहीं दूसरे चरण में आयोग ने बताया कि बिहार में कुल 7.45,26,858 वोटर हैं.
चुनाव आयोग के इसी डेटा पर सवाल उठाते हुए लेफ्ट नेता ने पूछा है कि अखिर पहले चरण से दूसरे चरण में आते आते मतदातओं की संख्या तीन लाख अतिरिक्त कैसे हो गई ?
एक तरफ जहां चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव का दावा कर रहा है, वहीं दीपांकर भट्टाचार्या के इस आरोप ने नये सवाल खड़े किये हैं. बिहार में पूरे की प्रक्रिया के दौरान गड़बडियों के आरोप लगते रहे हैं और विपक्ष लगातार वोट चोरी की के आरोप लगाता रहा है . ऐसे मे दीपांकर भट्टाचार्या के इस उदाहरण ने एक बार फिर से चुनाव आयोग की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar result: हार मानने को तैयार नहीं तेजस्वी यादव, कहा-धीमी गिनती कर मनोबल तोड़ने…

