Saturday, November 15, 2025

कल से शुरू होगा इज्तिमा, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए

- Advertisement -

भोपाल। कल से शुरू होने वाले इस्तिमा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि आईजी होंगे नोडल अधिकारी पुलिस ने शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया है। खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी सक्रिय है, जो सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर निगरानी रखेगी। क्राउड मैनेजमेंट पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा, और अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्यान में रखा गया है। इस दौरान लगभग 4000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, वहीं स्वयंसेवक (वॉलंटियर्स) भी व्यवस्था में सहयोग करेंगे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news