Sasaram Strongroom : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब कल यानी 14 नवंबर को मतगणना होनी है. ऐसे में सासाराम के एक स्ट्रांगरुम में रात के अंधेरे में खाली डब्बों से भरे ट्रक के घुसने को लेकर बवाल हो गया है. महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने इसे वोट चोरी की कोशिश करार दिया है. मामले पर बवाल शुरु होने के बाद अब जिला प्रशासन की तरफ से इस पूरी घटना पर सफाई आई है. प्रशासन का कहना है कि इस ट्रक में खाली स्टील के डब्बे थे. इन डब्बों का इवीएम से कोई लेना देना नहीं था.
Sasaram Strongroom घटना पर डीएम की सफाई
सासाराम डीएम उदिता सिंह ने इस घटना पर प्रशासन का पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि इवीएम से भरा एक ट्रक बाजार समिति तकिया में शाम 7.59 में स्ट्रांग रुम में घुसा था. शिकायत की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमले ने वहां पहुंच कर ट्रक की जांच की और पाया कि सभी डब्बे खाली थे.
#WATCH | Bihar: Rohtas District Magistrate Udita Singh says, “Yesterday evening, we received information that a truck loaded with EVMs had entered the Bazaar Samiti, Takiya. After receiving this information, we found that a truck had entered the Bazaar Samiti at 7:59, and the… pic.twitter.com/flktj8pvWM
— ANI (@ANI) November 13, 2025
डीएम के बयान से लोग असंतुष्ट,लगातार पूछे जा रहे हैं सवाल
डीएम उदिता सिंह ने इस मामले में सफाई देकर इसे सुलझाने की कोशिश की लेकिन राजद के नेता और कार्यकर्ता अभी भी प्रशासन से कई सवाल कर रहे हैं.राजद के कार्यकर्ताओं का सवाल है कि
- DM सासाराम से सवाल
- ट्रक को बुलाया किसने?
- ट्रक का ड्राइवर कहाँ है?
- रात में ट्रक क्यों आया?
- अगर काउंटिंग के बाद EVM ले जाना था तो परिसर के अंदर रात को क्यों बुलाया गया? क्या सिर्फ सासाराम को इतनी जल्दी थी ट्रक की? बाकि जिले में ट्रक नहीं गयी?
- ट्रक की एंट्री 8 बजे हुयी और ट्रक को परिसर से बाहर 3 बजे निकाला गया? इतनी देर ट्रक अंदर क्या कर रहा था?
- ट्रक के मूवमेंट का CCTV कहाँ है?
8.ट्रक के एंट्री के दौरान स्ट्रांग रूम का CCTV बंद क्यों था? 9. पार्टी के प्रतिनिधि पे लाठी चार्ज क्यों किया गया?
ये भी पढ़ें :- Bihar polls: सासाराम में एक ट्रक के EVM स्ट्रांग रूम परिसर में घुसने से मची अफरा-तफरी, RJD ने लगाए EVM से छेड़छाड़ के आरोप
हलांकि प्रशासन की तरफ से अभी तक इन सवालों के जवाब नहीं दिये गये हैं. प्रशासन अभी इस सवाल का जवाब भी नहीं दे पाया है कि इतने संवेदनशील जगह पर खाली डब्बों से भरे ट्रक को घुसने की अनुमति क्यों दी गई ? इस घटना के लेकर लोग लगातार प्रशासन से सवाल कर रहे हैं लेकिन इनका जवाब अभी नहीं मिला है.

