Wednesday, November 12, 2025

Delhi Redfort Blast : वो लाल कार कहां गई , जो आतंकियों के कार के साथ थी ?

- Advertisement -

Delhi Redfort Blast Car  : दिल्ली में लालकिले के पास मेट्रो की पार्किंग में हुए धमाके की जांच जैसे-जैसे बढ़ रही है, एक के बाद एक नई जानकारी सामने आ रही है. दिल्ली पुलिस के सूत्र ने मुताबिक पता चला है कि जिस हुंडई i20 कार का इस्तेमाल विस्फोट के लिए किया गया था, उससे जुड़े दूसरे संदिग्धों के पास एक और लाल रंग की कार भी थी. ये एक लाल रंग की कार फोर्ड इकोस्पोर्ट कार थी , जो हुंडई i20 के साथ चल रही थी लेकिन ब्लास्ट के बाद से ये कार गायब है. दिल्ली पुलिस की जांच टीम ने इस कार की खोज के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR के सभी पुलिस थानों, चौकियों और सीमाओं की चौकियों पर अलर्ट जारी किया है.

Delhi Redfort Blast Case : 5 टीमें कर रही हैं लाल कार की खोज

 समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक  एक सूत्र ने उन्हें बताया कि संदिग्ध लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का पता लगाने के लिए पुलिस की 5 टीमें तैनात की गई हैं.इस टीम ने दिल्ली से सटे राज्यों को एलर्ट किया. खासतौर से उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को कड़ी निगरानी बरतने की सलाह दी गई है. दिल्ली से सटे सभी राज्यों में चौकसी बढ़ाई गई है.

दिल्ली पुलिस का एक टीम ने आज सीलमपुर के उस पते पर जाकर पूछताछ की , जहां सइस संदिग्ध कार के होने की खबर मिली थी . पता चला कि यहां के ही एक पते पर एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार पंजीकृत हुई थी, जो किसी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर पंजीकृत थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक पुलिस सूत्र ने बताया कि “कार के पंजीकरण पत्रों में दिए गए पते के आधार पर पुलिस न्यू सीलमपुर पहुँची, जहाँ उन्होंने निवासियों से पूछताछ की और दस्तावेज़ों की पुष्टि की.”

सीसीटीवी से खंगाले जा रहे हैं सुराग

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक घटना और इसके पहले के कुछ CCTV फुटेज को खंगालने के बाद इस कार के होने का संदेह हुआ है. पुलिस के मुताबिक जिस i20 कार से विस्फोट किया गया , उसके साथ ही ये लाल रंग की इको स्पोर्ट कार भी थी. इसे ढ़ूंढने के लिए दिल्ली के आस पास की सीमाओं पर लगातार चौकसी रखी जा रही है.

कुंडली-मानेसर-पलवल(KMP)एक्सप्रेस-वे पर देखा गया था संदिग्ध

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने उन्हें बताया है कि हमले का संदिग्ध हमलावर डॉ. उमर मुंबई एक्सप्रेसवे और कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर देखा गया था . वो इसी  आई-20 कार में सवार था. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वो वहां से दिल्ली की तरफ जा रहा था.

फरीदाबाद में कार डीलर से हो रही है पूछताछ

जांच को आगे बढाते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल फरीदाबाद के उस कार डीलर के पास पहुंची है जहां से संदिग्ध आतंकियों ने कार खरीदी थी. स्पेशल सेल ने सेक्टर 37 स्थित रॉयल कार प्लाजा के मालिक अमित को हिरासत में  ले लिया है और पूछताछ चल रही है.इसके साथ ही दिल्ली से सटे राज्यों के सभी सेकेंड-हैंड कार डीलरों से हाल में बेची गई कारों के बारे में भी जानकारी ले जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news