Saturday, November 15, 2025

वायरल वीडियो….. चुनाव के दौरान मनोज तिवारी पर तीखे कटाक्ष करने वाले खेसारीलाल एयरपोर्ट पर पांव छूते आये नजर

- Advertisement -

Khesari Lal viral video : बिहार चुनाव में पक्ष-विपक्ष के बीच लगातार सियासी वार-पलटवार चल रहा है लेकिन कहते हैं ना कि सियासत की हमाम में सब एक  हैं, कोई थोड़ा कम -कोई थोड़ा ज्यादा. समय और मौके की नजाकत देखते हुए नेता व्यवहार करते हैं.ऐसा ही कुछ नजारा पटना एयरपोर्ट पर दिखा,जब राजद के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ने वाले खेसारी लाल यादव बीजेपी के स्टार प्रचारक और सांसद मनोज तिवारी से मिले. मनोज तिवारी को देखते ही खेसारी लाल लपक कर आये और सबसे पहले उनके  पांव छूए. पांव छुते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि ‘भूल-चूक मांफ क दीं’ ( भूल चूक मांफ कर दें).

Khesari Lal viral video:सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

खेसारी लाल यादव और मनोज तिवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब खेसारी लाल यादव मनोज तिवारी के पांव छू रहे हैं, तब मनोज तिवारी उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. दोनों गायक- अभिनेता एक दूसरे का कुशलक्षेम पूछ रहे हैं. ये सब देखकर नेटिजन्स खूब मजे ले रहे हैं.

मनोज तिवारी के बयान का खेसारी लाल देते रहे हैं तीखा जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की चुनावी सभाओं और पत्रकारों के साथ इंटरव्यूज में खेसारी लाल ने भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन के खिलाफ जमकर हमले बोले हैं.पूरे चुनाव में जब भी उनसे पूछा गया कि  उनके साथी भोजपुरी कलाकारों रविकिशन और मनोज तिवारी ने उनके बारे मे बयान दिया है तो खेसारी लाल ने भी अपनी पार्टीलाइन पर इन कलाकरों को तीखे जवाब दिये. हाल ही में राम मंदिर को लेकर खेसारी ला ने कहा था कि मंदिर से ज्यादा जरुरी अस्पताल है.अस्पताल होने चाहिये. तो इस पर मनोज तिवारी, निरहुआ और रवि किशन का तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. रविकिशन ने तो यहां तक कह दिया कि अब ये मथुरा के कृष्ण मंदिर के बारे में भी बोलेंगे.

चुनाव के बाद वापस अपने रंग में आये खेसारी लाल

खैर पहले चरण के मतदान हो चुका है और खेसारी लाल यादव के चुनाव क्षेत्र मे वोटिंग हो चुकी है, तो इसके बाद ये कलाकर टर्न नेता वापस अपने बिगड़ी बनाने और रिश्ते सुधारने में जुट गये हैं. एयरपोर्ट पर मनोज तिवारी से मिलते ही खेसारी लाल ने कहा – भूल चूक मांफ कर दा. बदले में मनोज तिवारी ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए बेहतर राजनीतिक जीवन का आशीर्वाद दे दिया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news