Monday, January 26, 2026

पीएमओ ने सुनी पहलवानों की बात,खेल मंत्रालय आया एक्शन में,आज रात सुलझ सकता है विवाद

दिल्ली : WFI  के साथ खिलाड़ियों का विवाद कई दिनों से चल रहा है. मामले ने तूल तब पकड़ा जब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान जंतर मंतर पहुंचे और अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए धरने पर बैठ गए.भारतीय खेल के इतिहास का ये काला दिन था जब ओलंपियन खिलाड़ियों को भी अपनी परेशानी बताने के लिए जंतर मंतर पर बैठना पड़ गया.

बृजभूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई हो

इन पहलवानों की एक ही मांग थी कि WFI को भंग किया जाए और नए सिरे से इसका गठन किया जाए. इस बार किसी नेता को अध्यक्ष ना बना कर किसी वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी को WFI का अध्यक्ष बनाया जाए. महिला खिलाड़ियों का शोषण करने वाले बृजभूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पीएमओ ने मामले का संज्ञान लिया

जब ये मामला सुर्खियों में आ गया तो PMO ने संज्ञान लिया. तुरंत खेल मंत्रालय को निर्देश हुआ कि विवाद को सुलझाया जाए. इसके बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कमान संभाल ली. WFI के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण को नोटिस जारी करने के साथ ही खिलाड़ियों से बातचीत भी हुई. खेल मंत्रालय ने एक घंटे तक उनकी समस्या सुनी . धरने पर बैठे खिलाड़ियों के रहने और रात के खाने का तुरंत इंतजाम किया गया. उम्मीद है कि ये मामला आज रात या फिर कल सुबह तक में सुलझा लिया जाएगा.

Latest news

Related news