Friday, November 21, 2025

कड़ी सुरक्षा के बीच नीतीश ने डाला वोट, साथ खड़े शख्स की पहचान को लेकर मची हलचल

- Advertisement -

पटना: बिहार चुनाव 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक स्थान बख्तियारपुर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सीएम नीतीश बाई रोड पटना से बख्तियारपुर पहुंचे और अपना वोट डाला. पहले चरण की वोटिंग के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर के मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में जाकर अपना वोट डाला. सीएम के यहां आने के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

नीतीश कुमार के साथ दिखे ये लोग
सीएम नीतीश कुमार जब बख्तियारपुर में वोटिंग करने पहुंचे तब पर्सनल सहायक हरेंद्र सिंह, एनडीए की तरफ से एलजेपीआर के प्रत्याशी अरुण कुमार, गांव के कुछ सदस्य और मुख्य सुरक्षाकर्मी दिखे. सीएम जब वोट डालकर बाहर निकले तब उनके गांव के कुछ लोग उनसे बातचीत करने लगे.

वोट डालने के बाद सीएम नीतीश चुनाव आयोग की ओर से बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी क्लिक करवाई. वोट कास्ट करने के बाद बाहर निकलकर फिंगर दिखाते हुए नजर आए. गांव के कुछ लोग नीतीश कुमार के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखे.

नीतीश कुमार भले ही 20 साल से मुख्यमंत्री रहने के चलते लगातार पटना में रहते हैं, लेकिन वह आज भी अपना वोट डालने पैतृक गांव ही आते हैं. इसके अलावा सीएम पत्नी मंजू, मां परमेश्वरी देवी, पिता कविराज रामलखन सिंह की जयंती के मौकों पर भी गांव आते रहते हैं. एक बार जब नीतीश कुमार से पूछा गया था- बख्तियारपुर शहर का नाम बख्तियार खिलजी के नाम पर है, तो क्या आप इस शहर का नाम बदलना चाहेंगे? इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा था कि उनका जन्म बख्तियारपुर में हुआ है. वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे. बता दें कि 2020 के चुनाव में आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार ने बख्तियारपुर में जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के रणविजय सिंह को हराया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news