Saturday, November 15, 2025

पटना एयरपोर्ट पर मिले तेज प्रताप और तेजस्वी यादव… सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

- Advertisement -

Tej Pratap-Tejashwi Yadav : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज का दिन राजनेताओं के लिए थोड़ा कम भागदौड़ का है. मंगलवार शाम चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद आज कई नेता रिलैक्स करते नजर आये. इस दौरान सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडिओ वायरल है जिसमें तेज प्रता यादव एक मशहूर कंपनी के दुकान में अपने लिए बंडी की खरीदारी करते नजर आये. जिस दुकान में तेज प्रताप अपने लिए बंडी खरीद रहे थे, उस दुकान के बाहर महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव नजर आये.तेजस्वी यादव ने हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया  लेकन तेज प्रताप यादव ने इस का कोई जवाब नहीं दिया.

जब पत्रकार ने तेज प्रताप यादव से पूछा कि क्या आप लोगों की बातचीत एकदम बंद है तो इस पर उन्होंने कुछ साफ साफ नहीं कहा. तेज प्रताप यादव यहां एक पत्रकार को इंटरव्यू देने आये थे.

Tej Pratap-Tejashwi Yadav के बीच बढ़ी तल्खियां 

दरअसल  जब से लालू परिवार और राजद से तेज प्रताप यादव बाहर किये गये हैं, तब से तेज प्रताप यादव लगातार एक शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. शब्द है जयचंद. पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद हलांकि उस समय तो तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई के खिलाफ कुछ नहीं बोला लेकिन जैसे ही विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आई है, दोनो के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

तेजस्वी और तेज प्रताप ने अपने भाई के खिलाफ किया प्रचार

तेज प्रताप यादव 2025 का विधानसभा चुनाव राजद से अलग अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनतादल बना कर लड़ रहे हैं. तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से दोबारा लड़ रहे . इससे पहले वो इसी सीट से विधानसभा के सदस्य हैं. वहीं महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव अपनी पंरपरागत सीट राधोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में दोनों भाइयों ने एक दूसरे के खिलाफ उनके विधानसभा सीट पर जाकर चुनाव प्रचार भी किया और अब खुलकर बयानबाजी भी कर रहे हैं. तेज प्रताप का खास निशाना तेजस्वी यादव के राइट हैंड संजय यादव पर है. तेज प्रताप यादव ने भरे मंचों से कई बार संजय यादव को ‘जयचंद’ कहकर संबोधित किया है.

हेलीकॉप्टर पर साथ देख बोले तेज प्रताप- जयचंदवा भी साथ है’

 सोशल मीडिया मे एक वीडियो वायरल है जिसमें एक यूट्यूबर तेज प्रताप यादव का इंटरव्यू ले रहा है. तेज प्रताप अपनी बस में बैठकर सभा के लिए जा रहे थे इसी दौरान वहां से एक हेलीकॉप्टर दिखता है जिसमें तेजस्वी यादव जा रहे हैं.उनकी नज़र हेलीकॉप्टर में बैठे तेजस्वी यादव और संजय यादव पर पडी तो बीच मे बोल पड़े-  “अरे इसमें तो जयचंदवा भी बैठा हुआ है.”

तेजस्वी ने महुआ में तेज प्रताप के खिलाफ जम कर बोला

रविवार को महुआ विधानसभा सीट चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी ने भाई तेज प्रताप के खिलाफ जमकर बोला. उन्होंने कहा कि महुआ में तेज प्रताप यादव के खिलाफ राजद से वहां से सीटिंग एमएलए मुकेश रौशन उम्मीदवार हैं. मुकेश रौशन के लिए वोट की अपील करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “पार्टी से ऊपर कोई नहीं होता है और महुआ में मुकेश रौशन को टिकट देकर लालू यादव ने भेजा है. चाहे कोई आए और जाए, पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं होता है. पार्टी ही माई-बाप है. पार्टी है तो सब है, पार्टी नहीं तो कोई कुछ नहीं. महुआ में लालटेन और लालू का झंडा लहराएगा. कोई कंफ्यूजन नहीं रखना है.’

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए तेज प्रताप ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ‘किसी भी पार्टी से बड़ी हमारी आदरणीय जनता मालिक होती है. हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने आज महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है, लेकिन हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है.’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news