Sunday, January 25, 2026

मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे खुलासा, मौत गोली लगने से नहीं बल्कि….

Mokama Dularchand Murder Case : मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या से जबरदस्त तनाव है.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि दुलारचंद यादव की मौत हृदय और फेंफड़ों पर अत्यधिक दबाव और एड़ी में लगी गोली के काऱण हुई है.

Mokama Dularchand Murder Case: दुलारचंद गुट के समर्थकों  के दावे की पुष्टि

इस मामले में अब पुलिस ने अपनी जांच में इस एंगल को भी शामिल किया है. अबतक पुलिस और जदयू की तरफ से कहा जा रहा था कि गोली आपसी छीना-झपटी में चली और दुर्घटनावश दुलारचंद यादव को लग गई लेकिन अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद उस दावे को बल मिला है, जिसमें कहा जा रहा था कि दुलारचंद की मौत गोली मारने के बाद डिफेंडर गाड़ी से कुलचलकर हुई है. अब पुलिस इस आधार पर धड़-पकड़ कर रही है. कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

मोकामा  का  पूरा टाल क्षेत्र बाहुबली अनंत सिंह और बाहुबली सूरजभान सिंह के दबदबे वाला क्षेत्र है. इसलिए आपसी गैंगवार की संभावना को देखते हुए पूरे इलाके में जबर्दस्त सुरक्षा बढ़ाई गई है. दो थानेदार निलंबित कर दिये गये हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा  

दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम के बाद आई रिपोर्ट में कहा गया है कि दुलारचंद यादव  की छाती पर किसी भारी वस्तु से दबाव डाला गया था, जिसकी वजह से उनके हृदय और फेफड़ों पर बहुत अधिक दबाव पड़ा और हृदय गति रुक गई.दबाव के कारण हृदय गति के रुकने से उनकी मौत हो गई.

पैर में लगी थी गोली

रिपोर्ट में कहा गया है कि गोली दुलारचंद की एड़ी में लगी थी, जो आर-पार हो गई थी. शरीर की कई हड्डी और पसलियां टूटी हुई मिलीं. जिसके आधार पर ये बताया गया कि पहले चोट पहुंचाई गई, मारपीट की गई, फिर उनके उपर गाड़ी गाड़ी चढ़ाकर मार डाला गया.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम ने रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है. रिपोर्ट के आधार पर अब पुलिस ने जांच तेज किया है और संदिग्धों  की घड़पकड़ कर रही है. इस हत्या से संबंधित पहलुओं की जांच के लिए एविडेंस को एफएसएल भी भेजा गया है, अब पुलिस को सीएसएफएल रिपोर्ट का भी इंतजार है.

हत्या मामले में चौथी एफआईआर दर्ज

दुलारचंद यादव की हत्या मामले में शुक्रवार को चौथी प्राथमिकी दर्ज कराई गई. ये प्राथमिकी राजद की उम्मीदवार वीणा देवी के समर्थक ने देर रात पंडारक थाने में दर्ज कराई. इस एफआईआर में तीन लोगों को नामजद और पांच अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इससे पहले तीन केस दर्ज हो चुके है जो दुलारचंद यादव के परिजनों, समर्थकों ,जनसुराज के प्रत्याशी के द्वारा दर्ज कराई गई है. ये मामले मोकामा के अलग-अलग थानों मे दर्ज कराये गये हैं.

दोनो खेमे के लोगों से हो रही है पूछताछ

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक  मोकामा, पंडारक, हथिदाह और बाढ़ इलाके से पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया है इसमें अनंत सिंह के पक्ष से 9 और जनसुराज के पियूष खेमे से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण इसमे पुलिस लगातार काम कर रही है. आपको बता दें कि हत्या के तुरंत बाद दुलार चंद यादव के परिजनों ने जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के खिलाफ नामजद आरोप दर्ज किया था. इसके साथ ही उनके दो भतीजे रणवीर और कर्मवीर सिंह के साथ 5 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन अभी तक इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

अनंत सिंह और सूरजभान सिंह जैसे बाहुबलियों का प्रभाव होने के कारण पूरे इलाके में तनाव है. इस इलाके में 6 नंवबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जायेगा. इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

दो थानों के इंस्पेक्टर निलंबित

दुलारचंद की हत्या के मामले में दो थानेदारों को निलंबित किया गया है. भदौर और घोसवरी थाने के थानेदार मधुसूदन कुमार और रविरंजन चौहान को लापरवाही के मामले में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के द्वारा निलंबित किया गया है. मतदान के समय को पास देखते हुए पुलिस ने विधानसभा चुनाव में राजद की  उम्मीदवार वीणा देवी, जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह और जनसुराज के उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष को अतिरिक्त सुरक्षा दी है.

6 नवंबर को बिहार में होगी पहले चरण की वोटिंग

आपको बता दें कि  बिहार में दो चरणो में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी. इस चरण में राज्य के 18 जिलों पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज, सारण, वैशाली और समस्तीपुर में वोटिंग होगी.

Latest news

Related news