Friday, November 28, 2025

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होंगे PM मोदी, सुबह दिल्ली से रवाना होकर रायपुर पहुंचेंगे

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ राज्‍योत्‍सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राजधानी रायपुर पहुंचेगे. PM मोदी पहले इस कार्यक्रम में दो दिन रहने वाले थे जिसे अब कम करके 1 दिन कर दिया गया है. इस एक दिवसीय कार्यक्रम की मिनट टू मिनट रूपरेखा जारी हो गई है.

PM मोदी के दौरे के मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को 7:35 बजे हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली से रवाना होकर 9:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद PM एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल के लिए रवाना होंगे. जहां 10 बजे से लेकर 10:35 बजे तक PM मोदी सत्य साईं हॉस्पिटल में दिल की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद पीएम 10:45 से 11:30 बजे तक ब्रह्माकुमारी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

राज्‍योत्‍सव कार्यक्रम में शामिल होगें PM माेदी
11:45 बजे पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के मूर्ति का अनावरण करेंगे जिसके बाद प्रधानमंत्री करीब 12:10 बजे वहां से रवाना होकर 12:15 मिनट पर नई विधान सभी पहुंचेंगे. जहां वो 12.15 बजे से 1:15 बजे छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे. विधानसभा के बाद प्रधानमंत्री 1:30 बजे से 2:15 बजे के बीच ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद PM 2:30 से लेकर 4 बजे तक राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं राज्‍योत्‍सव कार्यक्रम के बाद PM Modi करीब 4:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

वायुसेना की सूर्यकिरण टीम करेगी एयर शो
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम 1 नवंबर से 5 नवंबर तक चलेगा. इस मौके पर 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम शानदार एयर शो पेश करेगी. रायपुर के सेंध लेक में सुबह इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. करीब 40 मिनट तक चलने वाले इस शो में 9 फाइटर जेट्स और एयरक्राफ्ट आसमान में एक साथ फॉर्मेशन फ्लाइंग और एयरोबेटिक स्टंट्स का रोमांचक प्रदर्शन करेंगे, जो राज्योत्सव के 25वें वर्ष को खास बना देगा.

देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय होगा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में बने शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर तैयार यह देश का पहला डिजिटल संग्रहालय होगा.

राज्योत्सव में ’25 सालों की विकास यात्रा’ थीम पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाएंगी. इसमें विभिन्न विभागों के विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news